
शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन फूस के घर जलकर राख
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेज पछुआ हवा चलने के कारण इनदिनों अगलगी की घटना बढ़ गई है। इसी कड़ी में धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत के महगामा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। जब अगलगी की घटना की जानकारी आस-पास ग्रामीणों को मिली तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज पुछवा हवा चलने के कारण आग की लपटें और बढ़ने लगी।
बढ़ती आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जाता है इस घटना में फूस के घर में रखे सारे खाने-पीने सहित अनाज जलकर राख हो गए, साथ ही तीन मवेशी की मौत हो गयी। घटना की जानकरी मिलने के बाद लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस और प्रखंड के कर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।
इनके घर जलकर राख
बताया जाता है की पिंकू यादव के घर के पास बिजली का पोल था और बिजली के तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण पहले पिंकू यादव के फूस में घर में आग लग गई, जिसके बाद सटे त्रिलोकी यादव, सिंकदर यादव, नेपाली यादव, उदय यादव, विजय यादव और श्रवण यादव का घर जलकर राख हो गया।