{“_id”:”67972946c85c45515007a15e”,”slug”:”guillain-barre-syndrome-in-maharashtra-know-gbs-symptoms-causes-and-complications-2025-01-27″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”GBS: क्या है गुलियन बैरे सिंड्रोम जिसने महाराष्ट्र में मचा दी है तबाही, कोविड के दौरान भी देखे गए थे मामले”,”class”:{“title”:”Well being & Health”,”title_hn”:”हेल्थ एंड फिटनेस”,”slug”:”health”}}
गुलियन-बैरे सिंड्रोम के बारे में जानिए – फोटो : amarujala.com
विस्तार
Guillain-Barre Syndrome: देश इन दिनों कई प्रकार की गंभीर और संक्रामक बीमारियों की चपेट में है। पहले एचएमपीवी और फिर एच5एन1 (बर्ड फ्लू) के संक्रमण ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ाई और अब महाराष्ट्र के कई शहरों में गिलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है। महाराष्ट्र पहले से ही बर्ड फ्लू के संक्रमण से परेशान था, इसी बीच जीबीएस की एंट्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा दिया है।
Trending Movies
गिलियन बैरे सिंड्रोम को लेकर सामने आ रही हालिया जानकारियों के मुताबिक पुणे के एक मरीज मौत हो गई है, जो महाराष्ट्र में इस बीमारी से होने वाली पहली संदिग्ध मौत है। पुणे में 100 से अधिक लोगों में जीबीएस के मामले दर्ज भी किए गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे इन मरीजों में से करीब 16 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि करीह 19 मरीज 9 वर्ष से कम उम्र के और करीब 10 मरीज 65-80 की आयु वाले हैं। इससे स्पष्ट होता है कि ये बीमारी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को प्रभावित कर रही है।
महाराष्ट्रे के कई हिस्सों में बढ़ती इस बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को अलर्ट किया है। क्या ये कोई नई संक्रामक बीमारी है, ये बीमारी कैसे बढ़ रही है और इससे बचाव के लिए क्या किया जा सकता है, आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.