Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraGirl Duped Panipat Industrialist 70 Lakh; Virat Nagar| Haryana | हरियाणा में...

Girl Duped Panipat Industrialist 70 Lakh; Virat Nagar| Haryana | हरियाणा में बिजनेसमैन से 70 लाख की ठगी: शेयर बाजार में पैसा तीन गुना करने का झांसा दिया, रकम वापस मांगी तो फोन बंद किया – Panipat Information


हरियाणा के पानीपत में शेयर मार्केट से मुनाफा दिलाने के नाम पर एक बिजनेसमैन से 70 लाख रुपए ठग लिए गए। ठगी करने वाली कंपनी की रिसेप्शनिस्ट ने बिजनेसमैन को वॉट्सऐप मैसेज किया। उसने दावा किया कि उसकी कंपनी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने की एक्सपर्ट

.

उद्यमी ने बातों में आकर शेयर मार्केट के बारे में सीखने और इन्वेस्टमेंट करने में दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद उद्यमी को एक ग्रुप में जोड़ा गया जहां उसे कुछ दिनों में पैसे तीन गुना करने का लालच दिया गया।

कंपनी की ओर से उक्त रिसेप्शनिस्ट ने 47 दिन में उद्योगपति से शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर अलग-अलग खातों में 70 लाख रुपए डलवाए। इसके बाद जब उद्यमी को शक हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे। इस पर रिसेप्शनिस्ट ने अपना फोन बंद कर लिया।

पीड़ित ने इस बारे में पानीपत के साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज करवा दी है। उन्होंने पुलिस को भी अपने सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल्स दी हैं। पुलिस केस की जांच कर रही है।

अब जानिए कैसे महिला ने बिजनेसमैन को ठगा…

खुद से मैसेज कर बोली गलती से हुआ पुलिस में दी शिकायत में सागर (उद्यमी के आग्रह पर नाम बदला) ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। उनकी शिव नगर में इंडस्ट्री है। 24 अक्टूबर 2024 को उनके फोन पर एक नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया जिसका कोई खास मतलब नहीं था।

जब उन्होंने मैसेज वाले नंबर पर कॉल किया तो एक लेडी ने कॉल उठाई। लेडी ने अपना नाम आयशा शर्मा बताया और कहा कि वह मुंबई की एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट ​​​​​है। लेडी ने कहा कि यह मैसेज किसी और को मैसेज भेजना था लेकिन गलती से आपके नंबर पर चला गया।

खुद को बताया ट्रेडिंग एक्सपर्ट इसके बाद आयशा शर्मा ने बताया कि वह मुंबई बेस्ड एक कंपनी में काम करती है जो शेयर मार्केट में डील करती है। उसने अपनी कंपनी का नाम रेटफिन इंवेस्टमेंट लिमिटेड बताया और उसकी डिटेल्स भी सागर के मोबाइल नंबर पर भेज दी।

जब सागर ने कहा कि वह शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नहीं जानता तो रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि उनकी कंपनी लोगों को शेयर मार्केट में काम करना ही सिखाती है।

ग्रुप में शेयर मार्केट पर डिस्कशन सागर ने जब शेयर मार्केट में काम करने की इच्छा जताई तो उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया। उस ग्रुप में करीब 70 से 80 लोग थे। उस ग्रुप में लोग रोजाना शेयर मार्केट के बारे में डिस्कस करते थे।

ग्रुप में आयशा शर्मा नामक वह रिसेप्शनिस्ट रोज की अपडेट डालती थी। ग्रुप में ही उसने बताया कि वह प्रोफेसर सहदेव राजपूत की असिस्टेंट है, जो शेयर मार्केट में एक्सपर्ट हैं।

रिसेप्शनिस्ट ने सागर को ग्रुप में जोड़ते समय हिदायत दी कि आप ग्रुप में सिर्फ देखो और कुछ न समझ आए तो उससे अलग से समझ लें।

45 दिन में पैसा तीन गुना करने का लालच दिया 10 नवंबर 2024 को उस ग्रुप में कुछ स्कीम बताई गईं जिनमें 45 दिन में पैसे तीन गुना करने का लालच दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे कई दूसरी स्कीम बताकर अच्छे रिटर्न का लालच दिया गया। उनकी बातों में आकर सागर ने कई स्कीमों में 5 दिसंबर 2024 को 50 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। इस इन्वेस्टमेंट पर सागर को अच्छा प्रोफिट दिलाकर उसका भरोसा जीता गया।

जब एक बार भरोसा कायब हो गया तो कंपनी ने सागर से 20 जनवरी 2025 तक अलग-अलग स्कीम्स में 70 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा दिए।

पैसे मांगे तो फोन बंद कर दिया

इसी बीच सागर को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गड़बड़ हो रही है। इस पर उसने आयशा शर्मा से कहा कि वह अपनी रकम वापस निकालना चाहता है। आयशा इसमें आनाकानी करने लगी और उसे कई दूसरी स्कीम्स के बारे में बताने का प्रयास करने लगी।

जब सागर अपनी बात पर अड़ा रहा तो महिला ने अपना फोन बंद कर दिया। उसे जिस ग्रुप में जोड़ा गया था, उस ग्रुप में शामिल हर मेंबर का मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। तब सागर को अहसास हुआ कि उसके साथ पूरी प्लानिंग के तहत ठगी की गई है।

इसके बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर पांच शिकायत करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अपनी रकम वापस दिलवाने की मांग भी की।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments