
फ्यूरियोसा
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
फिल्म निर्माण एक लंबी प्रक्रिया है यह बात सबको पता है। निर्माण के दौरान एक सीन को फिल्माने के लिए ना जाने कितने ही टेक देने होते हैं। कभी-कभी यह एक टेक में भी पूरा हो जाता है और कभी-कभी यह काफी समय ले लेता है। यह बात हॉलीवुड की फिल्म ‘मैड मैक्स’ की प्रीक्वल ‘फ्यूरियोसा’ ने सिद्ध कर दी है। फिल्म के एक 15 मिनट के सीन को फिल्माने के लिए 78 दिन लग गए। एक साक्षात्कार के दौरान फिल्म के निर्देशक जॉर्ज मिलर ने इसका खुलासा किया।
200 स्टंट मैन रोज करते थे मेहनत
फिल्म के निर्देशक ने हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में बताया कि फिल्म के एक 15 मिनट के एक्शन सीन को फिल्माने के लिए सेट पर रोज 200 स्टंटमैन मौजूद रहते थे। इस सीन को पूरी तरह से फिल्माने में कुल 78 दिन लग गए।
इसलिए लगा इतना लंबा समय
फिल्म के 15 मिनट के सीन को फिल्माने के लिए इतना समय लगने की वजह पर बातचीत करते हुए फिल्म की अभिनेत्री अन्या-टेलर जॉय ने कहा कि ‘इस पर मेरी निर्देशक जार्ज से काफी लंबी बात हुई। मैंने जब उनसे पूछा कि ये सीन इतना लंबा क्यों जा रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप युद्ध के दौरान कौशल का प्रदर्शन देखते हैं और यह समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि फ्यूरियोसा कितनी साधन संपन्न है, लेकिन उसके पास धैर्य भी है।’
इस दिन होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 24 मई को वार्नर ब्रदर्स के सौजन्य से रिलीज होगी। इस फिल्म में अन्या-टेलर जॉय के अलावा टॉम बर्क, एंगल सैम्पसन, डैनियल वेबर और नाथन जोन्स अहम भूमिका में नजर आएंगे।