Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharGasoline Pipeline: यहां एक कॉल पर गैस पाइपलाइन की सुविधा, भोजपुर के...

Gasoline Pipeline: यहां एक कॉल पर गैस पाइपलाइन की सुविधा, भोजपुर के 15 हजार घरों में कनेक्शन, कम बिल में बेहतर क्वालिटी


Final Up to date:

Gasoline Pipeline: ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सेवाओं की पूर्ति के लिए भोजपुर में जहां पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए कंपनी के टॉल फ्री नंबर 8809275888 पर कॉल करना होता है. कॉल …और पढ़ें

X

भोजपुर,

भोजपुर, बक्सर,अरवल या जहानाबाद में सिर्फ एक कॉल पर आपके घर लग जायेगा गैस पाइप ला

हाइलाइट्स

  • भोजपुर में गैस पाइप लाइन कनेक्शन शुरू हुआ
  • कनेक्शन के लिए टोल फ्री नंबर 8809275888 पर कॉल करें
  • पीएनजी एलपीजी से 20-25% सस्ती और प्रदूषण रहित है

भोजपुर. भोजपुर वासियो के लिए एक बार फिर गैस पाइप लाइन का कनेक्शन शुरू हो चुका है. aब बहुत ही आसानी से सिर्फ एक कॉल पर आपके घर में गैस कनेक्शन लग जायेगा. पूरे जीवन गैस सिलेंडर लाने-ले जाने के झंझट से तो मुक्ति मिलने के साथ ही सिलेंडर के मिलने वाले रेट से कम इसका बिल भी आएगा. आरा के कतीरा में IOCL का कार्यलय है जहां से भोजपुर, बक्सर,अरवल और जहानाबाद के जिला को हैंडल किया जाता है.

15 हजार घरों में मिला गैस कनेक्शन
बता दें कि भोजपुर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित, प्रदूषण रहित और सस्ती पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) गैस की आपूर्ति को लेकर आईओसीएल तेजी से काम कर रही है. इस साल मार्च के अंत तक कंपनी 16 हजार घरों तक पाइप लाइन से गैस आपूर्ति के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. फिलहाल शहर से लेकर कोईलवर इलाके में करीब 15 हजार घरों में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है.

पहले आसान सप्लाई का चल रहा काम
कंपनी के मैनेजर राजेश तिवारी के अनुसार शुरुआती दौर में उन जगहों के घरों में कनेक्शन दिये जा रहे हैं, जहां पाइप लाइन से आसानी से गैस पहुंच रही है. सुरक्षा के नजरिए से अति घनी आबादी वाले मोहल्ले, जहां पाइप लाइन बिछाने के अलावा किसी तरह की घटना होने पर नियंत्रण में परेशानी ना हो, उन जगहों पर ही कार्य किया जा रहा है. सबसे जरूरी गैस की मेन पाइप लाइन की पहुंच है.

एलपीजी से 20 से 25 फीसदी सस्ती, प्रदूषण रहित है पीएनजी
फिलहाल आरा शहर के करीब सभी मुख्य मोहल्लों के अलावा आरा से कोईलवर तक के कई गांवों में कनेक्शन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. मार्च महीने के अंत तक 16 हजार से अधिक कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. पीएनजी सिलेंडर वाले गैस की तुलना में सुरक्षित होने के साथ प्रदूषण रहित और 20 से 25 फीसदी सस्ती भी होती है. इसे लेकर लोग पीएनजी का इस्तेमाल करना बेहतर समझ रहे हैं.

इन जगहों पर हुई शुरुआत
आरा शहर के मोहल्लों के साथ 30 बड़े होटलों में आपूर्तिः पीएनजी की आपूर्ति आरा शहर के पकड़ी, महाराजा हाता, हरी जी के हाता, कतिरा, जगदेवनगर, विष्णु नगर, महात्मा गांधी नगर, राणा प्रताप नगर, चंदवा, नवादा, आनंद नगर, बहिरो व गौसगंज समेत कई मोहल्लों में गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.  इन इलाकों में शहर के 30 बड़े होटलों और सुधा डेयरी में भी गैस की आपूर्ति दी जा रही है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के कोईलवर नगर, सकड्डी, कुल्हड़िया, बिरमपुर, कायमनगर, धनुपरा के आस-पास कई गांवों में गैस आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

नए कनेक्शन के लिए टॉल फ्री नंबर जरूरी
भोजपुर में जहां पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए कंपनी के टॉल फ्री नंबर 8809275888 पर कॉल करना होता है. कॉल करने के बाद कंपनी के कर्मी उनके घर जाकर प्रक्रिया पूरी करते हैं. कनेक्शन लेने के दौरान 1650, 3800 और 6500 रुपये देकर कनेक्शन लिया जा सकता है. यह राशि सुरक्षा जमा के रूप में ली जाती है. आप जब कनेक्शन सरेंडर करेंगे तो राशि वापस भी लौटा दी जाती है. इसके अलावे कनेक्शन लेने में कोई भी खर्च ग्राहकों को नही उठाना पड़ता है.बल्कि कनेक्शन में लगने वाले पाइप या अन्य कई टूल्स को कंपनी ही देती है. पीएनजी लगाने वाले ग्राहक भी इस से बहुत संतुष्ट है.

पीएनजी लग जाने से मात्र 800 में काम
आरा शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले हर्ष ओझा ने बताया कि जब से पीएनजी का कनेक्शन आया है तब से एक बहुत बड़ा टेंशन दूर हो गया है. अब सिलेंडर के लिए ना नम्बर लगाने का टेंसन रहता है और ना सिलेंडर खत्म होने का टेंशन रहता है. कम्पनी के तरफ से बहुत सहूलियत दी जाती है. कभी एक्सट्रा बिल भी नही आता है. जितना हमलोग प्रयोग करते है उतना ही बिल आता है. ऑनलाइन पेमेंट लर देने से बिल का भी टेंशन नही होता है. एक सिलेंडर का दाम हमलोगों को एक हजार से ज्यादा का लग जाता था लेकिन पीएनजी लग जाने से मात्र 800 में काम हो जाता है.

dwellingbihar

एक कॉल पर मिलेगा गैस का नया पाइपलाइन कनेक्शन, जानिए कैसे लें योजना का लाभ



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments