तनुज पाण्डे/ नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड के कण- कण में देवों का वास है. पुराणों में देवभूमि को पुण्य भूमि कहा गया है. देवभूमि से जुड़ी कई मान्यताओं का जिक्र वेदों में भी मिलता है. हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड में कई बेहद सुंदर स्थान हैं, जिनका अपना धार्मिक महत्व होने के साथ ही वे अपनी अलौकिक छटा के कारण जाने जाते हैं. आज हम आपको उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद सुंदर होने के साथ ही धार्मिक महत्व भी रखती है.
हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गागर कस्बे की. भवाली-मुक्तेश्वर रोड पर मल्ला रामगढ़ के पास स्थित छोटा सा कस्बा गागर बेहद सुंदर है. यहां से दिखने वाले हिमालय की सम्पूर्ण रेंज की छटा अलौकिक है. बेहद शांत वातावरण में स्थित यह जगह पर्यावरण प्रेमियों और पर्यटकों की पहली पसंद है. भवाली से मुक्तेश्वर की तरफ जाने वाले पर्यटक अक्सर इस जगह में रुकते हैं और प्रकृति की अद्भुत छटा को निहारते हैं.
समुद्रतल से 7200 फीट ऊंचा है ये कस्बा
समुद्रतल से 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित गागर जितना सुंदर है, उतना ही यहां का धार्मिक महत्व भी है. गागर में एक प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. स्थानीय निवासी मदन बिष्ट Local 18 को बताते हैं कि सड़क किनारे से एक किमी की दूरी पर पहाड़ की चोटी पर प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. मान्यता है कि इस जगह पर गर्ग ऋषि ने तपस्या की थी. प्राचीन समय में इस जगह पर बेहद घना जंगल था और लोग पैदल यात्रा करते थे. ऐसे में लोगों के दर्शन के लिए पहाड़ी की तलहटी में मंदिर स्थापित किया गया. जो लोग पहाड़ की चोटी में जाकर मुख्य मंदिर में दर्शन नहीं कर पाते थे, वो पहाड़ी को तलहटी में स्थित इस मंदिर में पूजा अर्चना करते थे. इस मंदिर में प्राचीन शिव की धुनी है. उन्होंने कहा कि पुराने समय में लोग जब भी भाबर या तराई के इलाकों की यात्रा करते थे, तो इस धुनी में एक लकड़ी लगाकर जाते थे और भगवान शिव से प्रार्थना करते थे कि उनकी यात्रा मंगलमय और सुरक्षित हो.
गागर से दिखती हैं अल्मोड़ा-रानीखेत और पिथौरागढ़ की पहाड़ी
ऊंचाई में स्थित होने के कारण गागर से हिमालय रेंज के साथ ही अल्मोड़ा, रानीखेत और पिथौरागढ़ की पहाड़ियां भी साफ दिखाई देती हैं. सर्दियों के मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है और ठंड भी खूब पड़ती है. गर्मियों के मौसम में यहां का मौसम सुहावना बना रहता है. गागर पर्यटन का नया हब बनता जा रहा है. यहां कई बड़े रिजॉर्ट्स और होटल स्थित हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटक यहां भी जरूर जाते हैं.
.
Tags: Local18, Nainital news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 16:24 IST