‘फ्रोजन 3’ को इस बार भी ‘थैंक्सगिविंग’ से पहले रिलीज करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही पिक्सर की फिल्म ‘हॉपर्स’ की रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है।

फ्रोजन 3-हॉपर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम: @disney
Trending Movies
विस्तार
‘फ्रोजन 3’ को आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट मिल चुकी है। वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन की मुख्य रचनात्मक अधिकारी जेनिफर ली द्वारा डी23 में ‘फ्रोजन 3’ की पहली झलक दिखाई गई थी, वहीं अब उसके कुछ दिनों बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही पिक्सर की ‘हॉपर्स’ की रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है।
Trending Movies