दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के मद्देनजर बनाई गई फिल्म ‘जेएनयू’ की रिलीज एक बार फिर आगे खिसक गई है। यूनिवर्सिटी चुनावों में वामदलों की आपसी एकता के चलते हुई जीत के बाद से इस फिल्म की रिलीज को लेकर इसके निर्माता और वितरक लगातार भ्रमित दिख रहे हैं। उधर, नई सदी के शौमैन संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला – राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ लिखने वाली लेखक जोड़ी सिद्धार्थ-गरिमा बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म लेकर इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस के मैदान में उतर रहे हैं।
बतौर लेखक जोड़ी सिद्धार्थ-गरिमा का भले भंसाली से छिटकने के बाद लेखकीय करियर फीका पड़ गया हो लेकिन इस हफ्ते ये जोड़ी बतौर निर्देशक मैदान में उतर रही है। सिद्धार्थ-गरिमा की बतौर निर्देशक बनाई पहली फिल्म ‘दुकान’ इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी किराए पर कोख देने वाली महिलाओं की कहानी लग रही है। फिल्म दो साल पहले 2022 में ही रिलीज होने वाली थी। ये वही समय था कृति सेनन की सीधे ओटीटी पर रिलीज फिल्म ‘मिमी’ की खूब चर्चा हो रही थी।
‘दुकान’ के अलावा इस हफ्ते ‘इरा’, ‘गौरेया लाइव’, ‘गुडलक’ और ‘द लॉस्ट गर्ल’ जैसी कम नामचीन फिल्मों के अलावा अक्षय ओबेरॉय और कनक बुद्धिराजा की फिल्म ‘एक कोरी प्रेमकथा’ भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस हफ्ते रिलीज की कतार में लगी हिंदी फिल्म ‘जेएनयू’ इस शुक्रवार भी रिलीज नहीं होगी और जानकारी के मुताबिक इसकी रिलीज एक बार फिर आगे खिसक गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म को इसके मेकर्स के मुताबिक हाल ही नहीं मिल रहे हैं। ट्रेड में चर्चा ये भी है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए जो अतिरिक्त रकम चाहिए, उसे जुटाने के लिए फिल्म निर्माता नए सिरे से कोशिशें कर रहे हैं।
इसके अलावा हिंदी सिनेमा को बीते हफ्ते हॉलीवुड से तगड़ी टक्कर मिली है और इस हफ्ते भी इसका दोहराव हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म फिल्म ‘द फर्स्ट ओमेन’ से हो सकता है। हॉलीवुड की दो और फिल्में ‘लव लाइज ब्लीडिंग’ और ‘सिटी हंटर’ भी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही फिल्म ‘फैमिली स्टार’ का हिंदी पट्टी में कोई खास भविष्य नहीं दिख रहा। यही हाल तेलुगु फिल्म ‘प्रोजेक्ट जेड’ का है।
ओटीटी पर इस हफ्ते दो अच्छी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें से अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ जी5 पर रिलीज होगी, जबकि हॉलीवुड एनीमेशन फिल्म ‘विश’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। अमेजन प्राइम मिनी पर इस हफ्ते बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज रही ‘ये मेरी फैमिली’ का तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है।