
मानुषी छिल्लर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं। उन्होंने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। मानुषी को लेकर कुछ अफवाहें भी फैली हैं, जिन पर हाल ही में उन्होंने खुलकर बात की। दरअसल, मानुषी छिल्लर के बारे में यह अफवाह फैली थी कि उन्हें फिल्म ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में काम करने का मौका मिला था। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में मानुषी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि काश! मुझे इसके बारे में पता होता।
रश्मिका का किरदार आया पसंद
साक्षात्कार में मानुषी से एक सवाल यह भी पूछा गया कि अगर वाकई में उन्हें इन दोनों फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिलता तो वह कौन-सा किरदार निभाना पसंद करती। इसके जवाब में मानुषी ने कहा कि रश्मिका और तृप्ति दोनों के ही किरदार काफी दिलचस्प हैं, पर उन्हें ‘एनिमल’ में रश्मिका का किरदार काफी पसंद आया। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया में आदमी एक-दूसरे से लड़ रहे थे तब रश्मिका के किरदार ने एक आदमी का सामना किया और उसे जिम्मेदार ठहराया। मानुषी ने कहा कि रश्मिका ने इस किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा किया।
मिस वर्ल्ड के चलते नहीं कर पाई फिल्म
मानुषी ने रश्मिका के किरदार के अलावा ‘कबीर सिंह’ में कियारा आडवाणी द्वारा निभाई गई प्रीति की भूमिका पर भी बात की। मानुषी ने इस अफवाह का भी जवाब दिया कि क्या मानुषी को प्रीति का किरदार ऑफर किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि इस बात में थोड़ी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें काफी देर से मालूम हुआ था। यह वह दौर था, जब मानुषी मिस वर्ल्ड थीं और एक अनुबंध के चलते उन्हें एक साल तक वही काम करना था।