ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक


स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत शहर में 2800 मीटर डाली जा रही लाइन का काम आठ महीने बाद भी 50 फीसदी पूरा नहीं हो सका है। यह कार्य लगभग एक साल में पूरा होना था, लेकिन 8 माह गुजरने के बाद भी केवल 700 मीटर का काम हो सका है। अब 2100 मीटर की लाइन के लिए सिर्फ 4 महीने का वक्त बचा है।
टेंडर लेने वाली कंपनी बसंत विहार पर धीमी गति से काम रही है।