Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesFlipkart Sale: iPhone 14 पर आया नया डिस्काउंट ऑफर, सबसे कम दाम...

Flipkart Sale: iPhone 14 पर आया नया डिस्काउंट ऑफर, सबसे कम दाम में हुआ लिस्ट


Flipkart Sale, iPhone 14 Offer, Flipkart Big Bachat Days Sale, iPhone 14 discount on Flipkart sale- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन्स पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए बिग बचत डेज सेल लेकर आया है। कंपनी इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन सेगमेंट में बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप ऐपल आईफोन लेना चाहते हैं तो यह खरीदारी का शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट की सेल में आईफोन के प्रीमिमय मॉडल iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल ऑफर में आईफोन 14 के दाम काफी नीचे आ चुके हैं। 

आपको बता दें कि ऐपल ने आईफोन 14 को साल 2022 में लॉन्च किया था। ऐपल ने पिछले साल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च किया था। नई सीरीज आने के बाद से iPhone 14 के दाम में गिरावट आने लगी थी। अब सेल ऑफर में आप इसे बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

iPhone 14 पर आया तगड़ा डिस्काउंट

Flipkart big bachat Days Sale ऑफर में इस समय iPhone 14 बेहद कम दाम पर लिस्ट किया गया है। iPhone 14 फ्लिपकार्ट में अब तक 69,900 रुपये का मिल रहा था लेकिन अभी सेल ऑफर में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। iPhone 15 पर अभी 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप दूसरे ऑफर्स का लाभ लेकर एक्स्ट्रा हजारों रुपये की बजत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को iPhone 14 खरीदने पर 48 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज ऑफर में कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एक और बंपर ऑफर दे रहा है। iPhone 14 की खरीदारी पर आप 10901 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ दे रहा है। यह छूट कंपनी कैशबैक या फिर कूपन के जरिए दे रही है। इतना ही नहीं आप बैक ऑफर्स के तहत 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। 

iPhone 14 के दमदार फीचर्स 

  1. ऐपल ने iPhone 14 को साल 2022 में लॉन्च किया था। इसमें 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले पैनल OLED वाला है। इसके साथ ही इसके डिस्प्ले में HDR10, Dolby Vision, 800 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करता है लेकिन आप इसे iOS 17.4 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  4. ऐपल ने iPhone 14 पर Apple A15 बायोनिक चिपसेट दिया है। 
  5. iPhone 14 में 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Sim पर ऐसे लगाए ‘ताला’, फोन चोरी होने पर भी कोई नहीं कर पाएगा नंबर का गलत इस्तेमाल





Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments