- Hindi Information
- Enterprise
- Flipkart Closes $950 Million Spherical With Google’s $350 Million At A Valuation Of $36 Billion
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने फ्लिपकार्ट के 950 मिलियन डॉलर (7,891 करोड़ रुपए) के फंडिंग राउंड में लगभग 350 मिलियन डॉलर (2,907 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।
मनीकंट्रोल के सूत्रों ने बताया कि इस फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 36 बिलियन डॉलर (2.99 लाख करोड़ रुपए) रहा। ई-कॉमर्स कंपनी ने हिस्सेदारी बेचने के इस फंडरेजिंग राउंड की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की थी, जब इसकी पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट ने 600 मिलियन डॉलर (4,984 करोड़ रुपए) का निवेश किया था।
रेगुलेटरी और अदर कस्टमरी अप्रूवल्स मिलने के बाद पूरी होगी डील
फ्लिपकार्ट ने डील की डीटेल्स दिए बिना कहा कि यह डील दोनों पक्षों को रेगुलेटरी और अदर कस्टमरी अप्रूवल्स मिलने के बाद ही पूरी होगी।
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘प्राइमरी राउंड के कैपिटल का यूज ट्रैवल (क्लियरट्रिप) और शॉप्सी जैसे वर्टिकल में निवेश के अलावा क्विक कॉमर्स को दोगुना करने के लिए किया जाएगा।”
फ्लिपकार्ट का शॉप्सी पर फोकस ऐसे समय में आया है, जब राइवल मीशो 500-650 मिलियन डॉलर के राउंड की तैयारी कर रहा है। मनीकंट्रोल ने मार्च में मीशो के इस प्लान की जानकारी अपनी एक रिपोर्ट में दी थी।

फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट है।
फ्लिपकार्ट का मौजूदा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है गूगल
टेक दिग्गज गूगल के साथ फ्लिपकार्ट का यह पहला एसोसिएशन नहीं है। गूगल अपने इन-हाउस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर के साथ फ्लिपकार्ट का मौजूदा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर है।
2017 में माइक्रोसॉफ्ट ने एज्योर को ई-टेलर का एक्सक्लूसिव पब्लिक क्लाउड प्लेटफॉर्म बनाने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे। डील के हिस्से के रूप में माइक्रोसॉफ्ट ने 200 मिलियन डॉलर (1,661 करोड़ रुपए) का निवेश भी किया था।
फ्लिपकार्ट ने ऐसे समय में नई पूंजी जुटाई है, जब कंपनी अपने एक प्लान्ड डोमेस्टिक IPO से पहले सिंगापुर से भारत में अपना बेस वापस लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में वॉलमार्ट ने एनालिस्टों से कहा कि वह फ्लिपकार्ट के पब्लिक मार्केट डेब्यू के लिए सही समय का इंतजार कर रही है।