Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjabFive People Including Son Of Former Punjab Minister Sucha Singh Arrested With...

Five People Including Son Of Former Punjab Minister Sucha Singh Arrested With Chitta – Amar Ujala Hindi News Live


Five people including son of former Punjab minister Sucha Singh arrested with chitta

सुच्चा सिंह का बेटा प्रकाश सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे और एक युवती सहित पांच लोगों काे शिमला के सदर थाना क्षेत्र में एक होटल में चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 

  पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह निवासी लंगाह, तहसील गुरदासपुर पंजाब, अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल गांव व डाकघर नूरखोड़ियां पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, अवनी (19) पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर, शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल ब्लॉक ए कांसल सेक्टर-1 चंडीगढ़ और बलजिंद्र (22) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नड्डा, नयागांव मोहाली पंजाब निवासी के रूप में हुई है। आरोपियों की थार गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

आरोपियों के कब्जे से 42.89 ग्राम चिट्टा और एक तराजू बरामद किया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी प्रकाश सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा है। दूसरा आरोपी अजय पंजाब पुलिस में  कांस्टेबल है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पंजाब में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज हैं। शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम के हेड कांस्टेबल नरेंद्र शर्मा ने यह कार्रवाई की। देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराने बस स्टैंड के पास एक निजी  होटल के कमरे में दबिश देकर आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। जांच टीम में आरक्षी इंद्र आैर अर्जुन भी शामिल रहे। आरोपियों को सदर थाना  पुलिस के हवाले किया गया है। छानबीन की जा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाए थे। एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments