ग्वालियर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पति और सौतेले भाई की प्रताड़ना से दुखी महिला को जब दतिया पुलिस ने हाई कोर्ट में पेश किया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। उसने हाथ जोड़कर जज से दूसरे पति और सौतेले भाई के अत्याचारों से बचाने की गुहार लगाई। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पति लाल सिंह की याचिका को खारिज करते हुए 20 हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही एसपी दतिया को निर्देश दिया कि वे थाना प्रभारी के माध्यम से लाल सिंह से जुर्माना वसूलें और पीड़िता को उक्त राशि दें।
सरकारी वकील अजय निरंकारी ने बताया – लाल सिंह ने मार्च के