Final Up to date:
Finest Bike Beneath 1 Lakh: बाइक के कई सारे ऑप्शन मार्केट में हैं. लेकिन एक लाख के अंदर धमाकेदार फीचर्स वाली बाइक खरीदनी है, तो आप होंडा की इस बाइक को खरीद सकते हैं.

होंडा एसपी 125 सीसी
हाइलाइट्स
- होंडा एसपी 125 और 160 सीसी बाइक लॉन्च हुई.
- एसपी 125 सीसी का माइलेज 50-55 किमी/लीटर है.
- एसपी 125 सीसी की कीमत 93 हजार से 1 लाख रु. है.
Finest Bike Beneath 1 Lakh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में होंडा ने होंडा एसपी 125 और होंडा एसपी 160 सीसी बाइक लॉन्च की है. इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. होंडा शोरूम के मैनेजर बताते हैं कि होंडा एसपी 125 सीसी की डिमांड खूब हो रही है. उन्होंने बताया कि होंडा ने 125 सीसी और 160 सीसी एसपी के फीचर और कलर काफी डिफरेंट है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान निजी शोरूम के मैनेजर उमेश कुमार शुक्ला बताते हैं कि होंडा ने 2025 में एसपी 125 और एसपी 160 सीसी बाइक को लांच किया है. इस बाइक में कलर और फीचर काफी डिफरेंट है, इसको लेकर लोगों में काफी डिमांड है.
होंडा एसपी कितने वैरीअंट में है
उमेश शुक्ला बताते हैं कि होंडा एसपी दो वेरिएंट में उपलब्ध है 125cc और 160 सीसी है. एसपी 125 सीसी की क्या है खासियत: उमेश कुमार शुक्ला बताते हैं कि एसपी 125 सीसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको सपोर्ट लुक में बनाया गया है. और इसमें डिजिटल मीटर दिया गया है उसके साथ-साथ इसके कलर भी काफी डिफरेंट है जिससे या काफी खास हो जाती है.
कितनी है कीमत
उमेश कुमार शुक्ला बताते हैं कि एसपी 125 सीसी का माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 से 55 किलोमीटर की दूरी तय करती है. उन्होंने बताया कि एसपी 125 सीसी को पांच गियर में बनाया गया है.एसपी 125 सीसी ड्रम स्टैंडर्ड की एक्स शोरूम प्राइस 93 हजार रुपए है. एसपी 125 सीसी डिस्क ब्रेक डीएलसी की एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख रुपए है.
उमेश शुक्ला बताते हैं कि एसपी एसपी 160 सिंगल डिस्क ब्रेक की शोरूम प्राइस है डेढ़ लाख रुपए एसपी 160 डबल डिस्क ब्रेक शोरूम प्राइस है 1 लाख 56 हजार रुपए है.
मिलेगा डिस्काउंट
उमेश कुमार शुक्ला बताते हैं कि हमारे यहां से जो एसपी 160 और एसपी 125 सीसी बाइक लेते हैं उनको हमारे यहां से 2100 का नगद डिस्काउंट दिया जाता है और साथ में एक स्क्रैच वाउचर दिया जाता है स्क्रैच करने पर जो निकलता है उनको दिया जाता है.
क्या है ऑटो चौक
उमेश कुमार शुक्ला बताते हैं कि होंडा एसपी 125 और होंडा एसपी 160 सीसी में ऑटो चौक दिया गया है. जब आप सुबह इन दोनों गाड़ियों को स्टार्ट करते हैं तो गाड़ी अपने आप ऑटो चौक में रहती है. इससे इंजन में किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं आती है और इससे सुबह स्टार्ट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है
March 01, 2025, 09:58 IST