{“_id”:”675c4bbff648bfe99f0ba149″,”slug”:”farmers-ready-for-delhi-march-from-shambhu-border-at-12-noon-haryana-has-strengthened-barricades-2024-12-13″,”sort”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली कूच को किसान तैयार : शंभू बॉर्डर से आज दोपहर 12 बजे निकलेगा जत्था, हरियाणा ने किए रोकने के कड़े इंतजाम”,”class”:{“title”:”Metropolis & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान शनिवार को शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जत्थे में जाने वाले सभी किसान निहत्थे होंगे।
Trending Movies
किसानों के कूच के मद्देनजर हरियाणा ने भी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी है। लोहे के एंगल लगाए गए हैं, जिनमें जंगले लगाने का काम किया जा रहा है। इससे पहले किसान दो बार दिल्ली कूच की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें दो बार रोक दिया गया।
खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.