थाना साइबर अपराध सेन्ट्रल पुलिस की गिरफ्त में मुंबई से गिरफ्तार आरोपी
हरियाणा के फरीदाबाद में शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी में शामिल आरोपी बीनू कृष्णन को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
.
थाना साइबर अपराध सेन्ट्रल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-82 BPTP में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी है, कि उसके पास 1 नवंबर 2024 को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया। कॉलर ने अपने आपको शेयर मार्किट में निवेश करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया और उसको शेयर में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। ठगो ने पीड़ित को एक ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्किट में निवेश कराना शुरू कर दिया।

फाइल फोटो।
21 लाख का किया निवेश पीड़ित ने ठगों के जाल में फंसकर कुल 21 लाख 2 हजार रुपए को निवेश करने के लिए ठगों के कहे अनुसार अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिया। जब पीड़ित ने निवेश की गई राशि को निकालना चाहा तो ठगों ने चार्ज के रूप में 7.5 लाख रुपए की डिमांड की, जिसके बाद पीडित को पता चला वह ठगी का शिकार हो चुका है।
आरोपी मुंबई से गिरफ्तार थाना साइबर अपराध सेन्ट्रल पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए मुंबई से बीनू कृष्णन नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुदावंमुगल जिला त्रिवेन्द्रम केरल का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने बैंक खाते को किसी दूसरे शख्स को बेच दिया था और इसी खाते में ठगी की राशि आई थी।
पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले के दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।