
Fact Check
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
देश में इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी हो रही है। कोई आप नेता के समर्थन में खड़ा है तो कोई उनका विरोध कर रहा है। इस बीच, 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में केजरीवाल की गिरफ्तार के विरोध में आप के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की रैली हुई। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया था। इस बीच, एक फोटो वायरल कर दावा किया जा रहा है रैली के लिए राम लीला मैदान के बाहर काफी भीड़ थी।