Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesEverest curry masala recalled from market in Singapore | सिंगापुर में एवरेस्ट...

Everest curry masala recalled from market in Singapore | सिंगापुर में एवरेस्ट करी मसाले को मार्केट से वापस मंगाया: OpenAI ने भारत में पहला एम्प्लॉई नियुक्त किया, नारायण मूर्ति के पोते को ₹4.2 करोड़ डिविडेंड मिला


नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर एवरेस्ट से जुड़ी रही। सिंगापुर के अधिकारियों ने एवरेस्ट के फिश करी मसाला को बाजार से वापस मंगाने का आदेश जारी किया है। लिमिट से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा के कारण ऐसा किया गया है।

वहीं, चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपने पहले एम्प्लॉई को नियुक्त किया है। कंपनी ने 39 साल कि प्रज्ञा मिश्रा को अपना गवर्नमेंट रिलेशन हेड बनाया है। इसके अलावा, भारत की टेक कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अपने 15 लाख शेयर्स पर ₹4.2 करोड़ का डिविडेंड मिला है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • HDFC बैंक और आलोक इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
  • शेयर मार्केट आज शनिवार (20 अप्रैल) को बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. सिंगापुर में एवरेस्ट करी मसाले को बाजार से वापस मंगाया: मसाले में लिमिट से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड मिला, यह एक तरह का कीटनाशक

सिंगापुर के अधिकारियों ने एवरेस्ट के फिश करी मसाला को बाजार से वापस मंगाने का आदेश जारी किया है। लिमिट से ज्यादा एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा के कारण ऐसा किया गया है। एथिलीन ऑक्साइड एक कीटनाशक है।

सिंगापुर इस मसाले को भारत से इंपोर्ट करता है। सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने इंपोर्टर SP मुथैया एंड संस को रिकॉल प्रोसेस शुरू करने का निर्देश दिया। भारत की कंपनी एवरेस्ट के प्रोडक्ट 80 से ज्यादा देशों में सप्लाई किए जाते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. OpenAI ने भारत में पहला एम्प्लॉई नियुक्त किया: प्रज्ञा मिश्रा को कंपनी का गवर्नमेंट रिलेशन हेड बनाया, पहले ट्रूकॉलर और मेटा में थीं

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपने पहले एम्प्लॉई को नियुक्त किया है। कंपनी ने 39 साल कि प्रज्ञा मिश्रा को अपना गवर्नमेंट रिलेशन हेड बनाया है। प्रज्ञा मिश्रा पहले ट्रूकॉलर और मेटा में काम कर चुकी हैं। वे महीने के आखिर में OpenAI में काम शुरू करेंगी।

इस अपॉइंटमेंट को अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है। ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। प्रज्ञा मिश्रा को OpenAI ने ऐसे समय में नियुक्त किया है, जब भारत में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. नारायण मूर्ति के पोते को ₹4.2 करोड़ डिविडेंड मिला: 5 महीने के एकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर्स, इनकी वैल्यू 210 करोड़

भारत की टेक कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अपने 15 लाख शेयर्स पर ₹4.2 करोड़ का डिविडेंड मिला है। नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते को ये शेयर्स गिफ्ट किए थे। इनकी वैल्यू करीब 210 करोड़ है।

इंफोसिस ने 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने इस तिमाही के लिए शेयरहोल्डर्स को 28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसमें 20 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपए का वन-टाइम डिविडेंड है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. ऑफिस में पॉलिटिक्स के लिए कोई जगह नहीं: 28 एम्प्लॉई को निकालने के बाद गूगल CEO ने कर्मचारियों को दिया मैसेज

टेक कंपनी गूगल (Google) के CEO सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों से पॉलिटिक्स को वर्कप्लेस (ऑफिस) से दूर रखने को कहा है। CEO ने ये बात गूगल से 28 कर्मचारियों को निकालने के बाद कंपनी के कर्मचारियों के लिए लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में कही है।

इसमें उन्होंने कर्मचारियों को एक तरह से आदेश दिया कि दफ्तर आकर वह काम करें, न कि राजनीति में उलझें। ‘मिशन फर्स्ट’ शीर्षक वाले अपने नोट में पिचाई ने कहा- कंपनी की पॉलिसी और एक्सपेक्टेशंस क्लीयर हैं। ऑफिस में पॉलिटिक्स के लिए कोई जगह नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. मस्क बोले- रॉकेट एक दूसरे पर नहीं, तारों पर भेजें: इजराइल-ईरान टेंशन के बीच शांति की अपील, आज इजराइल ने ईरान पर दागीं थी मिसाइलें

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच शांति की अपील की है। मस्क ने अपने X हैंडल पर अपने सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि स्टार्स पर रॉकेट भेजने चाहिए।’

इजराइल ने ईरान की ओर से किए गए हमले के 6 दिन बाद शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार) जवाबी कार्रवाई में ईरान पर ड्रोन्स और मिसाइल दागी। ABC न्यूज के मुताबिक इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने वाले शहर इस्फहान को निशाना बनाया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित: Q4FY24 में नेट प्रॉफिट ₹310 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹280 करोड़ रही

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹310 करोड़ रहा।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 280 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 418 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 418 करोड़ रुपए रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. विप्रो का चौथी-तिमाही में नेट-प्रॉफिट 8% गिरकर ₹2,835 करोड़: Q4FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ₹22,208 करोड़ रहा, शेयर में 1.74% की तेजी

IT कंपनी विप्रो ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8% गिरकर ₹2,835 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​₹3,074 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट ₹2,700 करोड़ रहा था। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भारत में लॉन्च:अपडेटेड SUV में नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ 9-सीटर ऑप्शन, कीमत ₹11.39 लाख से शुरू

इंडियन कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर SUV बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च कर दिया है। SUV का नया वर्जन 9 सीटर लेआउट में पेश किया गया है, जबकि बोलेरो नियो 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है।

बोलेरो नियो प्लस को दो वैरिएंट- P4 और P10 में लॉन्च किया गया है, जबकि रेगुलर बोलेरो नियो तीन वैरिएंट्स में आती है। नियो प्लस की कीमत 11.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 7 सीटर नियो के मुकाबले नियो प्लस 1 से 1.49 लाख रुपए महंगी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments