Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessEnterprise Information Replace; share market, gold silver, petrol diesel, Delhi Indira Gandhi...

Enterprise Information Replace; share market, gold silver, petrol diesel, Delhi Indira Gandhi Worldwide Airport, Air India | दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बिजली गुल: एअर इंडिया फ्लाइट में खाने में मिली ब्लेड, भूटान में 570MW का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगा अडाणी-ग्रुप


  • Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Information Replace; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Delhi Indira Gandhi Worldwide Airport, Air India

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी रही। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल हो गई। इससे करीब आधे घंटे के लिए चेक इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप रही। इस दौरान लोगों को काउंटर पर भी सर्विस नहीं मिल पाई। वहीं एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
  • ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर की बाजार में लिस्टिंग होगी।
  • मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
  • वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल: T-3 टर्मिनल पर काउंटर ठप हुए, आधे घंटे तक चेक इन और बोर्डिंग नहीं कर सके पैसेंजर

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार (17 जून) को बिजली गुल हो गई। इससे करीब आधे घंटे के लिए चेक इन और बोर्डिंग सर्विसेस ठप रही। इस दौरान लोगों को काउंटर पर भी सर्विस नहीं मिल पाई।

एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बिजली गुल होने से दिल्ली एयरपोर्ट का T3 टर्मिनल पूरी तरह से ठप! कोई काउंटर नहीं, कोई डिजी यात्रा नहीं, कुछ भी काम नहीं कर रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. एअर इंडिया इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने में ब्लेड मिली: पैसेंजर बोला- खाना चबाने के बाद पता चला, शुक्र है ठीक हूं; एयरलाइन ने माफी मांगी

एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिली। पैसेंजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

इस पोस्ट के बाद रविवार 16 जून को एअर इंडिया ने बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा निकलने का मामला: कंपनी ने जांच के लिए वापस मांगा आइस्क्रीम का बॉक्स, नोएडा का है केस

नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा निकलने के मामले में कंपनी का बयान सामने आया है। अमूल ने सोमवार (17 जून) को ग्राहक से वो आइसक्रीम का बॉक्स वापस मांगा है, जिसमें कनखजूरा निकला था।

नोएडा निवासी दीपा देवी ने 15 जून को अपने बच्चों के लिए ब्लिंकिट से ऑनलाइन आइसक्रीम आर्डर की थी। उन्होंने अमूल कंपनी की वैनिला मैजिक फ्लेवर आइस्क्रीम 195 रुपए की मंगवाई थी। आर्डर आने के बाद जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा दिखाई दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. भूटान में 570 MW का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगा अडाणी-ग्रुप: कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भूटान नरेश और प्रधानमंत्री से मुलाकात की

अडाणी ग्रुप भूटान में 570 मेगावाट का ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएगा। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 16 जून को थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की।

इसको लेकर गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही। चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित हाइड्रो प्लांट के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. कॉरपोरेट अधिकारियों से ₹1,000 करोड़ जुटा सकता है OYO: इसके लिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट से भी बातचीत जारी, जल्द मीटिंग कर सकती है कंपनी​​​​​​​

ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी OYO भारतीय कॉरपोरेट अधिकारियों के फैमिली ऑफिसेस और शेयर मार्केट एक्सपर्ट से 120 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,000 करोड़) जुटा सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फंड जुटाने की बातचीत लास्ट स्टेज में है।

जल्द OYO फंड जुटाने की मंजूरी लेने के लिए एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान में कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी एडवाइजर्स आनंद जैन का फैमिली ऑफिस, मैनकाइंड फार्मा के प्रमोटर ब्रदर्स रमेश और राजीव जुनेजा और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के करीबी सहयोगी उत्पल शेठ शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. जोमैटो ने पेटीएम के साथ बातचीत की खबर कंफर्म की: मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए हो रही चर्चा, ₹1,500 करोड़ में हो सकती है डील

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो फिनटेक फर्म पेटीएम का मूवी टिकटिंग सर्विस और इवेंट बिजनेस खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। दोनों कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कंफर्म की है।

जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अभी कोई बाइंडिंग डिसीजन नहीं लिया गया है। इसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़ेगी। वहीं, पेटीएम ने जोमैटो का नाम लिए बिना कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच बात हो रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. 2024 कावासाकी निंजा-300 बाइक भारत में लॉन्च: 296 cc इंजन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन, कीमत ₹3.43 लाख; KTM RC 390 से मुकाबला​​​​​​​

जापान की बाइक कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में ‘2024 कावासाकी निंजा 300’ को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड निंजा तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट-ग्रे में लॉन्च हुई है। इसके अलावा दोपहिया वाहन के डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

न्यू कावासाकी निंजा-300 बाइक में 296 cc का DOHC, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 8-वॉल्व इंजन दिया गया है। इस इंजन को 6 गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, जो 11,000rpm पर 38.8bhp की पावर और 10,000rpm पर 26.1Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल सोमवार को बकरी ईद की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments