
छात्र की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्र टोली रोड में रविवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक छात्र की मौत हो गई। परिजन द्वारा पट्टीदार के ही लोगों पर उसे मारने की आशंका जताई जा रही है। मृत छात्र टाउन थाना क्षेत्र के चित्र टोली रोड निवासी मनोरंजन प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ कृष है। वह इंटर का छात्र था और चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। घटना को लेकर मृत छात्र के भाई विशाल कुमार ने बताया कि संपत्ति को लेकर पट्टीदार के लोगों से कुछ दिनों से विवाद चल रहा है और संपत्ति को लेकर उनके द्वारा बराबर उसके भाई को मारने की धमकी भी दी जा रही थी।
रविवार की देर शाम जब उसके पिता दूध लाने के लिए बाहर गए थे। उस समय वह भी बाहर था और घर में सिर्फ उसकी एक बहन थी। उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। दूध लेकर जब उसके पिता वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा की वह मृत अवस्था में पलंग पर पड़ा है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार और टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत छात्र के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली।
इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। मृत छात्र के भाई विशाल कुमार ने अपने पट्टीदार पर ही संपत्ति हड़पने को लेकर अपने भाई को मारने की आशंका जताई है। जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत छात्र की मां चंदा देवी की वर्ष 2021 में किडनी खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही वह थोड़ा डिप्रेशन में चल रहा था। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी और पांच माह से वह घर पर ही रहता था। इसी कारण उसके द्वारा खुदकुशी करने की भी बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।