
सारण लोकसभा सीट
– फोटो : AMAR UJALA GRAPHICS
विस्तार
लोकसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। आज पहले चरण का मतदान भी हो जाएगा। इन सबके बीच कुछ सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इनमें से एक है बिहार की सारण लोकसभा सीट। इस सीट पर लालू यादव की बेटी किस्मत आजमा रही हैं। रोहिणी के सामने भाजपा के बड़े नेता राजीव प्रताप रुडी हैं।
हमारी खास पेशकश ‘सीट का समीकरण’ में आज इसी सारण सीट की बात करेंगे। इसके चुनावी इतिहास की बात करेंगे। बात करेंगे यहां से जीते उम्मीदवारों की, पिछले चुनाव में इस सीट पर क्या हुआ था? इस बार कैसे समीकरण बन रहे हैं? ये भी जानेंगे…