
अरविंद केजरीवाल
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अपना जवाब पेश किया है। सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था। ईडी ने सीएम केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
ईडी ने कोर्ट में दायर अपने जवाब में बताया कि आप अरविंद केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की है और यह अपराध पीएमएलए की धारा 70 के तहत आता है। साथ ही ईडी की ओर से दायर जवाब में कहा गया कि आम आदमी पार्टी (आप) शराब घोटाले से आए रुपयों का सबसे ज्यादा लाभ आप को मिला। इन पैसों में से लगभग 45 करोड़ रुपये की नकदी का उपयोग गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आप के चुनाव अभियान में किया गया है।
AAP has committed the offence of money laundering through Sh Arvind Kejriwal and the offences thus are covered by section 70, PMLA 2002The AAP is a political party comprising of association of individuals registered under Section 29-A of Representation of People Act 1951: ED to…
— ANI (@ANI) April 2, 2024