नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ये फोटो गुरुवार 18 अप्रैल की सुबह की है। अमानतुल्ला अपने समर्थकों के साथ ED दफ्तर पहुंचे थे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 18 अप्रैल की रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अमानतुल्ला से 9 घंटे पूछताछ हुई।
अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया।
AAP विधायक पर ये भी आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO ने इस तरह की अवैध भर्ती को लेकर बयान दिया था।
जांच के दौरान अमानतुल्ला के करीबियों के ठिकानों से कैश बरामद हुआ था। अमानतुल्ला के करीबियों के घर पर रेड के दौरान एक डायरी भी मिली थी, जिसमें अमानतुल्ला का देश-विदेश में करोड़ों रुपए के लेन-देन का जिक्र भी था।
पिछले साल नवंबर में अमानतुल्ला के करीबियों की गिरफ्तारी हुई थी
दिल्ली वफ्फ बोर्ड मामले से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में ED ने 12 नवंबर को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर हैं। ये सभी AAP विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी बताए गए थे।
यह खबर हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…