01

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की 7 साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि आयुर्वेद में पान के कई फायदे बताए गए हैं. यह सिर दर्द, कान दर्द, आंख की रोशनी, दांत दर्द, मुंह की बदबू, पुरानी से पुरानी खांसी, श्वास रोग, हृदय रोग, पेट, कब्ज, पाचनतंत्र, दुर्बलता, बुखार, सर्पदंश, यूरिक एसिड, कैंसर से बचाव और शुगर जैसी तमाम बीमारियों में बेहद फायदेमंद है.