Kota News: कोटा में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां हैंगिंग ब्रिज के पास शंभूपुरा के निकट डीएसपी की कार को ट्रोले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में डीएसपी राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला डीएसपी गंभीर रूप से घायल है।

भीषण सड़क हादसे में डीएसपी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटा में हैंगिंग ब्रिज के पास शंभूपुरा के निकट एक भीषण सड़क हादसे में एक डीएसपी की मौत हो गई। वहीं महिला डीएसपी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला डीएसपी का कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन सहित कई पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। हादसे में मारे गए डीएसपी राजेंद्र सिंह कोटा आरएसी सेकेंड बटालियन में तैनात थे और 15 दिन पहले ही उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी।
मौके पर हुई मौत
वहीं डीएसपी अंजली सिंह चित्तौड़गढ़ के निकट बेगू में सीओ के पद पर तैनात हैं। अंजली सिंह डीएसपी राजेंद्र सिंह को कोटा छोड़ने आ रही थी, तभी कोटा हैंगिंग ब्रिज से पहले शंभूपुरा के पास एक ट्रोले ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल है।