.
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय कुमार श्रीवास्तव गुरुवार शाम 5:45 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने छावनी ओवरब्रिज के पास शाम 6 बजे पहुंचे। यहां सभा स्थल का जायजा लिया। डीआरएम ने सभा स्थल तक जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि सभा स्थल पर 2 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। 24 घंटे के अंदर सभा स्थल को पूरी तरह तैयार करना होगा। डीआरएम ने बानुछापर पूर्वी गुमटी के क्षतिग्रस्त रोड को समतल करने का भी आदेश दिया। अमृत भारत योजना के तहत बेतिया रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य की जानकारी अधिकारियों से ली। जरूरी निर्देश भी दिए। बेतिया-चनपटिया-मैनाट ांड़ ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समस्तीपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन संजय कुमार, एओएम राजीव पांडेय, एडीईएन अखिलेश्वर मिश्र, एसआईई विकास कुमार, एसआई अनिल कुमार, एसई इलेक्ट्रिक सुजीत कुमार, आरडब्ल्यू मंजय कुमार, स्टेडियम अधीक्षक लालबाबू राउत, शशि भूषण सिंह और चंदन कुमार मौजूद रहे।
चकाचक रहा स्टेशन, सफाई पर खास जोर : डीआरएम के आगमन को लेकर गुरुवार को बेतिया रेलवे स्टेशन का नजारा बदला नजर आया। सभी व्यवस्थाएं अपडेट की गईं। बार-बार सफाई कराई गई। स्टेशन के अंदर और बाहर सबकुछ चकाचक किया गया। वहीं, टूटे फर्श को सीमेंट से दुरुस्त करने की खानापूर्ति की गई।