रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा: अगर आप उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो यहां पर आकर आप तीन चीजों को बिल्कुल भी मिस न करें. अगर आपको इनके बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको बताते हैं. पहला है अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई (Bal Mithai Almora), जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. इसे यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी बड़े चाव से खाते हैं. यहां की बाल मिठाई के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हैं. दूसरा है अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मल्ला महल, जहां चंद वंश राजाओं से जुड़े किस्से-कहानियां आज भी देखने और सुनने को मिलती हैं. इसे अब म्यूजियम का रूप दिया जा रहा है. इस कड़ी में तीसरा है ब्राइट एंड कॉर्नर से दिखने वाला सनसेट का मनमोहक नजारा, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं. सनसेट का ऐसा नजारा शायद ही आपको अल्मोड़ा से कहीं और से देखने को मिलेगा.
स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट Local 18 को बताते हैं कि जो भी अल्मोड़ा आता है, तो सौगात के रूप में अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई जरूर खाता है और लेकर भी जाता है. अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को बाल मिठाई भेंट की थी. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी इस मिठाई के दीवाने हैं.
अल्मोड़ा का गौरव मल्ला महल
स्थानीय निवासी वैभव पांडे ने लोकल 18 से कहा कि ऐतिहासिक मल्ला महल अल्मोड़ा का गौरव है. यहां पर चंद वंश राजाओं से जुड़ी चीजें आज भी देखने को मिलती हैं. मल्ला महल काफी ऊंचाई में स्थित है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं. अब यहां पर इस म्यूजियम का रूप दिया जा रहा है, जो आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण जगह हो सकती है.
ब्राइट एंड कॉर्नर का नया नाम विवेकानंद कॉर्नर
पर्यटक इंद्रानी भट्टाचार्य ने लोकल 18 से कहा कि उन्हें ब्राइट एंड कॉर्नर आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने इस जगह के बारे में काफी सुना था कि यहां से सनसेट का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है. उन्होंने यहां से काफी वीडियो और फोटो खिंचवाई हैं, जो यहां की याद के तौर पर वह अपने साथ लेकर जाएंगी. ब्राइट एंड कॉर्नर को विवेकानंद कॉर्नर भी कहा जाता है. कुछ समय पहले ही इसे यह नाम दिया गया है. लेकिन आज भी लोगों की जुबान पर इसका नाम ब्राइट एंड कॉर्नर ही रहता है.
.
Tags: Almora News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 16:55 IST