मोहन ढाकले/बुरहानपुर.यदि आप भी कुत्तों को पालने का शौक रखते है. उसके लिए महंगे खाने और इलाज में भी काफी पैसे खर्च करते है. लेकिन, क्या आपको पता है मौसम के अनुसार कुछ सावधानियां उनके लिए भी करनी होती है. ताकि, उस पर मौसम की मार ना पड़ें. यदि आप भी अपने घर में कुत्तों को रखा है तो आपको गर्मी के दिनों में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है. डॉक्टर के अनुसार आप यदि कुत्तों की देखरेख करते हैं तो कुत्ते किसी प्रकार से बीमार नहीं पड़ेंगे. आपको मुख्य रूप से गर्मी के दिनों में कुत्तों को ठंडक में रखना चाहिए. पशु चिकित्सक यह सलाह दे रहे हैं.
पशु चिकित्सक डॉक्टर अजय रघुवंशी ने लोकल 18 से कहा कि गर्मी के दिनों में यदि आपने भी कुत्ता पाल कर रखा है तो आपको बीमारियों से बचाने के लिए सबसे पहले उसे ठंडे स्थान पर रखना होगा. उसके लिए कूलर पंखे लगाना चाहिए. इसके साथ ही उन्हे दही या छाछ ठंडक के लिए पिलाए. इसके अलावा समय-समय पर साफ पानी पिलाएं. आप यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके कुत्ता बीमार नहीं होंगा. कुत्तों के शरीर में बाल अधिक होने से उन्हें गर्मी बर्दाश्त नहीं होती है. ऐसे में उन्हें धूप लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
गर्मी में अधिक कुत्तों को होती है यह परेशानी
यदि गर्मी के दिनों में आपने कुत्तों की देखरेख नहीं की तो उनको धूप लग जाती है. ऐसे में वह खाना पीना छोड़ देते हैं. और उन्हें उल्टी दस्त होने पर उनकी मौत की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए आपको गर्मी के दिनों में डॉक्टर की सलाह का पालन करना चाहिए.
कुत्तों के बीमार पड़ने पर डॉक्टर से कराए चेक अप
यदि आप भी कुत्ते पाल रहे हैं और आपका कुत्ता बीमार हो गया है वह 12 घंटे तक भोजन और पानी नहीं पी रहा है. तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए.
.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 19:48 IST