{ शहर में 11 जगहों पर लगाया गया वाटर एटीएम
.
भास्कर न्यूज| सुपौल
कलेक्ट्रेट गेट पर शनिवार को नगर परिषद् सुपौल की ओर से स्थापित किए गए वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं डीएम श्री कुमार ने कहा कि नगर परिषद सुपौल द्वारा किया गया यह एक सराहनीय पहल है।
इससे अब लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगी। जिला मुख्यालय में 11 जगहों पर यह वाटर एटीएम लगाया गया है। जिसमें से 9 जगहों पर यह शनिवार से चालू हो गया है। इसमें कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार, रैन बसेरा के समीप, लोहिया नगर चौक, स्टेशन चौक, चकला निर्मली बस स्टैंड के समीप, थाना गेट, हुसैन चौक, महावीर चौक, गजना चौक पर लगाया गया वाटर एटीएम चालू हो गया है।
वहीं कोर्ट परिसर एवं वकालतखाना में इसका जल्द ही उद्घाटन होगा।
जहां लोग महज एक रूपए डाल कर एक लीटर शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकेंगे। मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, सुपौल नप के ईओ देवर्षि रंजन, वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह, गगन ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर, सुनील सिंह, जमालउद्दीन, विनय भूषण सिंह, शंकर राम, राजा हुसैन, मो जावेद, हरि सिंह, डॉ शमशाद, राजेश ठाकुर, शिवराम यादव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।