नई दिल्ली. हर कप्तान अपने करियर में कप्तानी करते हुए कोई न कोई मैच जरूर हारता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे कप्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने टेस्ट करियर में कप्तानी करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया है. उसने अपनी कप्तानी में भारत जैसी टीम को भी मात दी है. हम बात कर रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के बारे में. जिन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को सारे टेस्ट मैच जिताए हैं.
टेंबा बावुमा ने पहली बार साल 2023 में टेस्ट में कप्तानी की थी. उन्होंने 28 फरवरी 2023 को पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. बावुमा ने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बावुमा ने दोनों मैचों में जीत दिलाई थी. हालांकि, वह बल्ले से पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे. पहले टेस्ट की पहली ईनिंग 0 और दूसरी पारी में भी 0 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजों की बैंड बजा दी थी. पहली पारी में उन्होंने 28 और दूसरी पारी में 172 रन बनाए थे.
9 में से 8 टेस्ट जीते
बावुमा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 9 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 9 में से 8 में जीत दिलाई है. जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. हाल में उन्होंने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. वह अपनी कप्तानी में भारत समेत वेस्टइंडीज, श्रीलंका जैसी टीमों को भी हरा चुके हैं. 7 अगस्त 2024 को खेला गया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
भारत को भी दे चुके हैं मात
भारत के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया था. उस मैच में भी बावुमा ने कप्तानी की थी. हालांकि, बावुमा ने बल्ले से कोई कमाल नहीं किया था. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका मैच में ईनिंग और 32 रन से जीत गया था. भारत के लिए उस मैच में कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी.
Tags: South Africa Cricket, Temba Bavuma
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:04 IST