शिमला में मौजूद है 125 साल पुराना म्यूजिक पाइप ऑर्गन, क्यों कहा जाता है इसे किंग ऑफ इंस्ट्रूमेंट
शिमला के क्राइस्ट चर्च में 125 वर्ष पुराना पाइप ऑर्गन है, जो ऐतिहासिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट है. शिमला के क्राइस्ट चर्च को 1857 में बनाया गया था और यह पाइप ऑर्गन 1899 में इंग्लैंड से यहां लाया गया था. इस पाइप ऑर्गन को किंग ऑफ ऑर्गन भी कहा जाता है. यह ऑर्गन 3 मजिलों जितना बड़ा है और इसके अंदर प्रवेश करने के बाद ही इसे प्ले किया जा सकता है. इस ऑर्गन के प्रत्येक हिस्से से एक अलग प्रकार की धुन और आवाज निकलती है. यह 3 मंजिला ऐतिहासिक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट है जो चर्च में विशेष अवसरों पर प्ले किया जाता है. पंकज सिंगटा/शिमला.
पाइप ऑर्गन को प्ले करने वाले बेजल डीन ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह पाइप ऑर्गन किंग ऑफ इंस्ट्रूमेंट्स के नाम से जाना जाता है और इसमें पूरी तरह से ओरिजनल साउंड है. इसे पहली बार 28 सितंबर 1899 को क्राइस्ट चर्च शिमला में प्ले किया गया था.
3 महीने में इंस्टॉल हुआ था पाइप ऑर्गन
बेजल डीन ने बताया कि यह पाइप ऑर्गन सितंबर 1899 में इंग्लैंड से भारत लाया गया था. यह ऑर्गन इतना बड़ा है कि इसे इंस्टॉल करने में 3 महीने का समय लगा था. सितंबर 2024 में इस ऑर्गन को 125 वर्ष पूरे हो जाएंगे, जिसके उपलक्ष पर जश्न भी मनाया जाएगा. इसे ऑपरेट करने के लिए 3 हॉर्स पावर की मोटर लगाई गई है. इसके अलावा इस प्रकार के इंस्ट्रूमेंट धार्मिक कार्यों सहित सिनेमा में भी इस्तेमाल किए जाते है. इसमें किसी भी प्रकार के मोड नहीं है, केवल ओरिजनल धुनों के माध्यम से ही इसे बजाया जा सकता है. इसमें छोटे और बड़े करीब एक हज़ार पाइप्स मौजूद है.
.
Tags: Himachal, Latest hindi news, , Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 13:14 IST