
मामले में कार्रवाई करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलारी थाना क्षेत्र के नगला हरलाल गांव में चक्की पर दाल की पिसाई करते समय हलवाई करंट की चपेट में आ गया। घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में नजदीकी बसई नबाब सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय हलवाई की रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी शायपुर हलवाई का ठेकेदार है। पड़ोसी गांव नगला हरलाल में शादी समारोह की दावत बनाने गया था। शादी समारोह में योगेश के साथ अन्य साथी खाना एवं पकवान बना रहे थे। योगेश इलेक्ट्रिक चक्की पर दाल की पिसाई कर रहा था। इसी दौरान करंट ने योगेश को पकड़ लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत गई। घटना से शादी समारोह की महफिल में हड़कंप मच गया।
ग्रामीण आनन-फानन में हलवाई योगेश को लेकर बसई नबाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय हलवाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में मातम पसर गया। घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी गई। जिला अस्पताल पहुंची कोलारी थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया करंट की चपेट में आने से हलवाई युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है। घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
शादी समारोह में पड़ा खलल
हलवाई योगेश की करंट हादसे में मौत हो जाने के बाद शादी समारोह में खलल पड़ गया। अधिकांश लोग शादी की महफिल से पलायन कर गए। उधर मृतक के परिजन हलवाई की मौत को संदिग्ध मानते हुए उचित जांच की मांग कर रहे हैं।