Sunday, July 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessDemat Trading Account Opening March 2024 (CDSL NSDL Statistics) | मार्च में...

Demat Trading Account Opening March 2024 (CDSL NSDL Statistics) | मार्च में 31.30 लाख नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए: मार्च-23 से मार्च-24 के बीच 3.69 करोड़ अकाउंट्स ओपन किए गए, टोटल 15.138 करोड़ हुए


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्च 20214 तक देशभर में डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 15.138 करोड़ हो गई है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिमिटेडज (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले मार्च 2024 में 31.30 लाख नए डीमैट अकाउंट्स खोले गए हैं।

फरवरी के आखिर में यह नंबर 14.825 करोड़ था। वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें, तो इस एक साल में टोटल 3.69 करोड़ नए अकाउंट्स जोड़े गए। इस बढ़ोतरी के रेट को देखें तो पिछले वित्त वर्ष के हर महीने में करीब 30.70 लाख नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के मुकाबले इसमें 32.25% की बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2023 तक देशभर में 11.45 करोड़ डीमैट अकाउंट्स थे।

जनवरी में 46 लाख डीमैट अकाउंट खुले
डीमैट अकाउंट ओपनिंग में FY24 के आखिरी 4 महीने में सबसे ज्यादा तेजी रही। दिसंबर से मार्च के बीच हर महीने औसतन 40 लाख अकाउंट्स खोले गए। अकेले जनवरी में सबसे ज्यादा 46 लाख नए डीमैट अकाउंट देशभर में ओपन हुए।

डीमैट खातों की संख्या में उछाल के तीन कारण

  1. शेयर बाजार में लगातार तेजी: पिछले तीन महीने में शेयर बाजार ने कई बार ऑल टाइम हई बनाया है। कई इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी, IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग से भी निवेशकों का भरोसा बाजार में बढ़ा है।
  2. लोकसभा चुनाव में मौजूदा सरकार के रिटर्न की उम्मीद: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मौजूदा सरकार के फिर से आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स इसे इकोनॉमी और बाजार के लिए पॉजिटिव मान रहे हैं।
  3. तेज ग्रोथ की उम्मीद: IMF, वर्ल्ड बैंक और फिच जैसी दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने भारत की GDP ग्रोथ के अनुमान को तेज और पॉजिटिव बताया है, यह निवेश को बढ़ावा देने वाला है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 4.08 करोड़ एक्टिव क्लाइंट
मार्च 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक्टिव कस्टमर्स की संख्या हर महीने 1.8% की रेट से बढ़कर 4.08 करोड़ हो गई। फिलहाल, इन क्लाइंट्स में 63.8% NSE में टॉप-5 डिस्काउंट ब्रोकर्स के पास हैं। मार्च 2024 के मुकाबले इसमें 59.9% की बढ़त हुई है।

डीमैट अकाउंट क्या है?
डीमैट अकाउंट का मतलब डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है। यह एक बैंक अकाउंट की तरह ही होता है, जिसमें आप शेयर सर्टिफिकेट्स और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रखते हैं। इसमें शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) जैसे इन्वेस्टमेंट को रखने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।

डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी
18 साल की उम्र से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति डिजिटल तरीके से डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकता है। इसके लिए पैन, बैंक अकाउंट, पहचान और पते का प्रूफ होने जरूरी हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप ब्रोकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं
  • यहां आकाउंट ओपनिंग का फॉर्म भरें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • OTP डालकर, आप अगले फॉर्म पर जाएं
  • इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, पैन और बैंक डिटेल्स भरें
  • आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा। इसकी डिटेल आपके ईमेल और मोबाइल पर मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments