Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanDelhi Monsoon Report: दिल्‍ली के प्‍यारे लोगों...तेज हवा संग फुहारों का मजा...

Delhi Monsoon Report: दिल्‍ली के प्‍यारे लोगों…तेज हवा संग फुहारों का मजा लेने को रहो तैयार, IMD की गुड न्‍यूज – delhi day by day southwest monsoon report imd forecast mild rain in delhi ncr on 14 june 2024 newest climate information


हाइलाइट्स

दिल्‍ली में 14 जून को हल्‍की बरिश होने की संभावना है, बादल भी छाए रहेंगे IMD ने अपने पूर्वानुमानों में 35 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात कहीराष्‍ट्रीय राजधानी में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा रहा है

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली इन दिनों कुदरती कहर का सामना कर रही है. आसमान से आग बरस रही है. सुबह 10 बजे से ही ऐसा लगता है जैसे दोपहर हो गई हो. तेज धूप ने जीना मुहाल कर रखा है. पंखा और कूलर का साथ हटते ही लोग पसीने से भीग जा रहे हैं. गर्मी से बेहाल दिल्‍ली वासियों के लिए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत भरी खबर दी है. IMD के ताजा पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों में शुक्रवार (14 जून 2024) को हल्‍की बारिश हो सकती है. साथ ही दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. बता दें कि दिल्‍ली एनसीआर का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है.

IMD ने शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सफदरजंग वेधशाला में दर्ज तापमान को शहर का मानक माना जाता है.

दिल्‍लीवालों खुश हो जाओ…IMD ने बता दिया किस दिन पहुंचेगा मानसून, फटाफट नोट कर लें डेट

झुलस रही दिल्‍ली
आईएमडी ने बताया कि नजफगढ़ मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नरेला में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 46.4 डिग्री, रिज में 46.3 डिग्री और पालम में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी है. आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा दोपहर और शाम के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. आईएमडी ने शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में लू चलने तथा 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया है. 14 जून को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राजस्‍थान में बारिश भी और भीषण गर्मी भी
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी, वहीं राज्य के उत्तरी एवं पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव का भी असर रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर 46.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा और यह सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस से लेकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया. चूरू में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक रहा. फलौदी में तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

Tags: Delhi Climate Replace, IMD forecast, Rajasthan information



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments