Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsDelhi Meeting Session Stay Updates Cm Rekha Gupta Vijendra Gupta Vidhan Sabha...

Delhi Meeting Session Stay Updates Cm Rekha Gupta Vijendra Gupta Vidhan Sabha Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Stay


12:34 PM, 25-Feb-2025

‘बाबा साहब की फोटो वापस लगाई जाए’

दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप विधायक संजीव झा ने कहा कि कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई। इससे मैं और पूरा देश आहत हैं। हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए। लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया।

12:33 PM, 25-Feb-2025

विधानसभा स्पीकर ने की विपक्ष के विधायकों पर कार्रवाई

दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आप के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है।

12:20 PM, 25-Feb-2025

कैग रिपोर्ट पर क्या बोले विजेंद्र गुप्ता, विधानसभा में चर्चा

दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कैग रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थी। कैग रिपोर्ट को पेश करने में लापरवाही बरती गई। कैग को जानबूझ कर रोके रखा। एलजी के पास समय रहते रिपोर्ट को नहीं भेजा गया था। आज एक रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट कई हैं। मैं चाहता हूं कि हर विभाग की रिपोर्ट पर अलग-अलग चर्चा हो। आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी।

12:19 PM, 25-Feb-2025

‘पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं’

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया। इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।

12:16 PM, 25-Feb-2025

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश की है। आबकारी विभाग पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई है।

11:32 AM, 25-Feb-2025

विधानसभा के बाहर आप के विधायकों का प्रदर्शन

उपराज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है। उन्होंने भाजपा सरकार की भावी योजना का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की नाकामियों की भी चर्चा की है। विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक बाहर बैठ गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

11:31 AM, 25-Feb-2025

दिल्ली में होली-दिवाली फ्री सिलेंडर

सड़क, नाली, सीवर, स्वास्थ्य व पीने के पानी की कमी दूर होगी। राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी। यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम आने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली के लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं बुजुर्गों को फ्री इलाज दिया जाएगा। इसके साथ ही होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

11:27 AM, 25-Feb-2025

आप नेता आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

11:23 AM, 25-Feb-2025

इस वजह से सस्पेंड हुए आप से सभी विधायक

उपराज्यपाल के अभिषाषण के शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध करना शुरू किया। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निष्कासित किया।

11:22 AM, 25-Feb-2025

सबसे पहले विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष को मार्शल के द्वारा बाहर निकाला गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी, जनरैल, विशेष रवि, सोमदत्त समेत पांच सदस्यों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया। 





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments