
Arrest demo
– फोटो : istock
विस्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने काना गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरशद उर्फ साबिम उर्फ काना (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल, दो कारतूस, एक स्पोर्ट्स बाइक और लूटे गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद बाइक जामिया नगर इलाके से चोरी मिली है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि छोटी बहन की शादी करने के लिए उसने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ लूटपाट और झपटमारी के 14 मामले पहले से दर्ज हैं। अरशद की एक आंख खराब है, गैंग के सदस्यों ने इसकी वजह से उसका नाम काना रखा हुआ था। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि 16 अप्रैल को एसआई पवन मलिक को खबर मिली थी कि काना गिरोह का सरगना पांडव नगर, बस स्टॉप के पास आने वाला है। सूचना मिलने के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाल बिछा दिया। इस बीच शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार वहां पहुंचा।
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी वहां से फरार होने लगा। पुलिस की टीम ने आरोपी को काबू किया। आरोपी के पास से चोरी की बाइक, पिस्टल और पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह महज दूसरी कक्षा तक पढ़ा है। बेहद कम उम्र में नशे की लत लग गई थी। आरोपी ने शुरुआत में वाहन चोरी कर बेचना शुरू किया। बाद में वह लूटपाट और झपटमारी करने लगा। उसने काना गैंग के नाम से खुद का अपना गैंग बनाया। आरोपी स्पोर्ट्स बाइक पर लूटपाट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।