नर्मदापुरम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

होशंगबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार को 6 नामांकन जमा हुए। बहुजन समाज पार्टी से रामगोविंद बारूआ ने नामांकन जमा किया। ढोल-बाजे बजाते हुए बसपा प्रत्याशी अपने समर्थकों पार्टी का झंडा लहराते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट से अंदर जाने के लिए गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रत्याशी सहित पांच लोगों के जाने की अनुमति का कहा। जिससे कुछ समर्थक नाराज हो गए। पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे कि अंदर जब तीन गाड़ी ले जाने की परमिशन है तो तीन गाड़ी के हिसाब से हमारे 15 लोगों को जाने दिया जाएं। एसडीओपी महेंद्र चौहान ने कहा कि आप तो सभी पैदल आएं है, तीन गाड़ी हो तो अंदर ले जाएं। करीब दो से तीन मिनिट तक गेट पर प्रत्याशी व बसपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता खड़े रहे। एक पदाधिकारी ने कहा नियम सभी के लिए एक जैसे होने चाहिए। निष्पक्षता जरूरी है। फिर प्रत्याशी रामगोविंद प्रस्तावक व पार्टी के 5 पदाधिकारी को लेकर अंदर नामांकन जमा करने पहुंचे। बसपा प्रत्याशी समेत 6 प्रत्याशियों के नामांकन जमा हुए। जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से संजय शर्मा, भाजपा से दर्शन सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में दिव्येंद्र दुबे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से माखनलाल लोधी, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से ज्योति पति सुरेश कुमार ने नाम जमा किया।
