
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा जिले के सिकंदरा थाना पुलिस ने मुलजिम दिनेश कुमार वर्मा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा के हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 14 लाख 21 हजार रुपये है। पकड़े गए आरोपी दिनेश कुमार वर्मा के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि मानपुर थाना और महावीर सिंह पुलिस थाना सिकंदरा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तकत सिकराय रोड नहर के पास धोबियों के पीछे तन गीजगढ़ से एक व्यक्ति दिनेश कुमार वर्मा के कब्जाशुदा खेत में गांजा के हरे पौधे जिनका कुल वजन 28 किलो 425 ग्राम को जब्त कर आरोपी दिनेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है।
मुखबीर सूचना मिली कि सिकराय रोड नहर के पास धोबियों के पीछे तन गीजगढ़ में दिनेश कुमार वर्मा ने उसके खेत में जानवरों के लिए बो रखे हरे चारे काचनी के बीच में तथा डोल पर अवैध गांजा के पौधे लगा रखे हैं। इसी सूचना पर थानाधिकारी सिकंदरा जाप्ता सहित खेत के अन्दर पहुंचे तो खेत में खडे़ व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार वर्मा बताया।
आरोपी दिनेश कुमार वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सुरेश कुमार थानाधिकारी थाना मानपुर को जांच दी गई। मुलजिम दिनेश कुमार वर्मा से विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस ने गांजा के हरे पेड़ जब्त किए हैं, जिनका वजन कुल 28 किलो 425 ग्राम।