
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास मेहंदीपुर बालाजी धाम में 22 एवं 23 अप्रैल को अपने राम की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। राम भक्तों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा, जब कुमार विश्वास को बालाजी की शरण में पहली बार सुना जाएगा।
बालाजी धाम में देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसे लेकर ट्रस्ट की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आगामी हनुमान जन्मोत्सव पर अपने-अपने राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सिद्ध पीठ के महंत नरेश पुरी ने बताया कि महंत किशोरपुरी हॉस्पिटल के समीप यह आयोजन किया जाएगा।