
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मतदान की बारात में दौसा के झेरा गांव पहुंचे ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। किरोड़ी मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए ईआरसीपी के एमओयू को लेकर सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पायलट जनता को ईआरसीपी को लेकर गुमराह कर रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश व राजस्थान के मुख्यमंत्री और अधिकारियों द्वारा बैठक कर एमओयू जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है और आने वाले दिनों में ईआरसीपी का पानी प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा। दौसा में सिंचाई और पीने के लिए ईआरसीपी का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दौसा नोएडा से कम नहीं होगा। यहां आईआईटी सहित कई इंडस्ट्रीज आएंगी। देश की सबसे बड़ी सड़क यहां से गुजर रही है, इसका दौसा के लोगों को जरूर फायदा होगा।