
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा नगर परिषद सचिव मोनिका सोनी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने वाले जेसीबी चालक को बर्खास्त कर नुकसान की भरपाई के आदेश जारी किए हैं। सोनी दौसा शहर में नियुक्ति के बाद से ही सुर्खियों हैं। दौसा शहर में लगे कचरे के ढेरों पर अंकुश लगाने के साथ ही नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने का काम इन्होंने किया है।
हाल ही में किसी नागरिक ने मोनिका को एक वीडियो भेजा था, जिसमें नगर परिषद दौसा में कार्यरत संविदा जेसीबी ड्राइवर सीताराम गुर्जर, नगर परिषद की सरकारी गाड़ी को बिना स्वीकृति निजी कार्य से गोबर खाद उठवाने के लिए घंटों उपयोग में ले रहा था।
सोनी ने इस वीडियो के आधार पर छानबीन करते हुए दोषी पाए जाने पर जेसीबी ड्राइवर सीताराम गुर्जर को बर्खास्त कर दिया और इस संबंध में नगर परिषद के खर्च की भरपाई के आदेश किए। साथ ही ड्राइवर के इस कार्य करे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए उसे भविष्य में नगर परिषद कार्यालय में कार्य के लिए नहीं लगाए जाने के आदेश भी जारी किए हैं।