
चुनाव के लिए रवाना होतीं पोलिंग पार्टियां।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर दौसा जिला निर्वाचन ने तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1965 मतदान बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण देकर पोलिंग पार्टी को चुनाव संबंधी सामग्री देकर बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है। पोलिंग पार्टियों के सुरक्षा केलिए मल्टीलेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। अतिरिक्त गार्डों को भी लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा 80 प्रतिशत बूथों पर आम पुलिस के जवान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
लोकसभा क्षेत्र में 146 सेक्रेटेड मजिस्ट्रेट सहित 18 एरिया मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। प्रत्येक विधानसभा में किसी भी प्रकार तकनीकी व अन्य सहायता के लिए मास्टर ट्रेनर लगाए हैं। पुलिस प्रशासन की मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
उधर, इस सारे मामले के दौरान मजे की बात ये रही की कोई यहां टोपियां बेच रहा था तो कोई चश्मा बेचता भी नजर आया।