
दौसा पंजा कुश्ती संघ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजा कुश्ती खेल में दौसा जिले की 10 बेटियां नेशनल स्तर पर खेलेंगी। ये जानकारी देते हुए दौसा पंजा कुश्ती संघ के सचिव पं. पंकज शर्मा ने बताया कि दौसा जिले की 150 बेटियों में से 10 बेटियों का चयन नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप नागपुर के लिए हुआ है।
दौसा पंजा कुश्ती संघ के सचिव पं. पंकज शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में 10 बेटियों का चयन हुआ है, जो राष्ट्रीय स्तर पर दौसा का नाम रोशन करेंगी। महिला वर्ग की खिलाड़ियों के चयन सूची पंकज शर्मा ने जारी की।
बेहतर प्रशिक्षण के साथ दौसा जिले के प्रत्येक गांव के गरीब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अब खेल में आगे आ रहे हैं। अंतर्जिला रेफरी विजेंद्र जांगिड़ ने बताया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज शर्मा का संकल्प दौसा जिले से 10 हजार खिलाड़ी तैयार करने का है। इसके लिए प्रत्येक तहसीलों में प्रतियोगिता करवाई जा रही है। हर गरीब-ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर प्लेटफार्म दिया जा रहा है।
खेल प्रचारक जय सिंह मीणा ने बताया कि नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप नागपुर महाराष्ट्र में 6 से 10 जून 2024 तक खेली जाएगी।
गुढ़ा कटला से ज्योति शर्मा, मलवास नांगल राजावतान से हर्षिता शर्मा, नीतू शर्मा, सूची शर्मा, दौसा से रश्मि शर्मा, सिकराय गिरधारीपुरा से सचिना मीणा, मानपुर आयुष पब्लिक स्कूल से अंजलि मीना, लक्ष्मी सैनी, कुमकुम मीणा, बांदीकुई से रक्षिता गुर्जर का चयन हुआ है। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. राकेश गौतम ने महिला वर्ग खिलाड़ियों को बधाई दी।
उधर, चयनित खिलाड़ियों की सूची पुलिस उपाधीक्षक दौसा रवि शर्मा, एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक उमाशंकर शुक्ला ने जारी की। फाइनेंस हेड पंकज शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद के साथ भविष्य में उनके लिए सहायता करने का आश्वासन दिया।