Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar News Headlines; UAE Dubai Flood | Shilpa Shetty Husband ED...

Dainik Bhaskar News Headlines; UAE Dubai Flood | Shilpa Shetty Husband ED Case | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ED बोली- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे; रिपोर्ट- नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर; राज-शिल्पा की ₹97 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; UAE Dubai Flood | Shilpa Shetty Husband ED Case

11 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर ED के उस आरोप की रही, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल डायबिटिक होने के बावजूद जेल में आम और मिठाई खा रहे हैं। एक खबर उस रिपोर्ट की रही, जिसमें दावा किया गया है कि नेस्ले भारत समेत एशिया और अफ्रीकी देशों में बिकने वाले बेबी फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलाती है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी UP के अमरोहा और मध्य प्रदेश के दमोह में सभा करेंगे।
  2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किशनगंज और कटिहार में जनसभा करेंगे।
  3. 2024 लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
  4. लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे, ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिले

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वे 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं।

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वे 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं।

ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल बेल मिल जाए। जांच एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू, पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं। डायबिटिक होने की वजह से कोर्ट ने केजरीवाल को घर का खाना खाने की अनुमति दी है।

ये बात सामने कैसे आई: केजरीवाल के वकील ने ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केजरीवाल के डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि केजरीवाल डायबिटीज पेशेंट हैं और उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे (Fluctuate) होता रहता है। इसके जवाब में ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठा खाते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता कायम रहनी चाहिए
EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से डाले गए वोटों का VVPAT पर्चियों से मिलान की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या वोटिंग के बाद वोटर्स को VVPAT से निकली पर्ची नहीं दी जा सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि बूथ के बाहर इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता कायम रहनी चाहिए।

याचिका में क्या मांग की गई है: याचिका में कहा गया कि वोटर्स को VVPAT की पर्ची फिजिकली वेरिफाई करने का मौका दिया जाना चाहिए। वोटर्स को खुद बैलट बॉक्स में पर्ची डालने की सुविधा मिलनी चाहिए। इससे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी।

अभी क्या नियम है: फिलहाल किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में 5 EVM के वोटों का ही VVPAT पर्चियों से मिलान होता है। याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग ने लगभग 24 लाख VVPAT खरीदने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन सिर्फ 20 हजार VVPAT की पर्चियों का ही वोटों से वेरिफिकेशन किया जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर की रिपोर्ट, केंद्र सरकार ने कहा- जांच कराई जाएगी

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेस्ले भारत समेत एशिया और अफ्रीकी देशों में बिकने वाले बेबी फूड प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर और शहद मिलाती है। ये रिपोर्ट पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने जारी की है। इसके मुताबिक, जर्मनी और UK जैसे बाजारों में कंपनी के इन्हीं प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर नहीं होता। रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार ने जांच कराने की बात कही है।

भारत में शुगर को लेकर क्या मानक हैं: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर की मात्रा को लेकर कोई अपर लिमिट नहीं है। इसे देखने वाली संस्था सिर्फ प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और विटामिन सी, डी, आयरन और जिंक जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरतें बताती है।

कंपनी के शेयर 3% गिरे: इस रिपोर्ट के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर 3% गिर गया। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹8,137.49 करोड़ गिरकर ₹2.37 लाख करोड़ रह गई। स्टॉक एक्सचेंज (BSE, NSE) ने भी कंपनी से मामले पर सफाई मांगी। नेस्ले ने कहा है कि हम हर देश के स्थानीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. ED ने शिल्पा शेट्टी की प्रॉपर्टी अटैच की, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
ED ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97 करोड़ 79 लाख की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। मामले की पहली शिकायत 11 जून 2019 को दर्ज हुई थी।

राज पर क्या आरोप हैं: ED के मुताबिक, यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए राज कुंद्रा को घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज ने 285 बिटकॉइन दिए थे। डील फेल होने के बावजूद कुंद्रा के पास अभी भी ये बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है। स्कीम के प्रमोटर्स ने इन्वेस्टर्स को 10% रिटर्न का झूठे वादा किया था और गलत तरीके से ये बिटकॉइन हासिल कर लिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. IPL-2024: मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया; मुंबई की इस सीजन में तीसरी जीत

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हरा दिया। यह MI की इस सीजन में तीसरी जीत है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच के हाईलाइट्स: MI से सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला। PBKS से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने 25 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट हार्दिक पंड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. ईरान के कब्जे वाले जहाज से भारत लौटी महिला क्रू, अभी भी 16 भारतीय शिप पर मौजूद

भारत लौटी एन. टेसा जोसेफ का कोचीन एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

भारत लौटी एन. टेसा जोसेफ का कोचीन एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

ईरानी कब्जे में लिए गए शिप पर मौजूद 17 भारतीयों में से एक महिला भारत लौट आई है। केरल की एन टेसा जोसेफ का कोचीन एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा, शानदार काम इंडियन एम्बेसी, खुशी है कि एन घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी देश या विदेश हमेशा सभी जगह काम करती है।’

भारतीय क्रू ईरान कैसे पहुंचे: ईरान ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को 13 अप्रैल को कब्जे में ले लिया था। पुर्तगाली झंडे वाला यह जहाज इजराइली अरबपति कान का था। इस पर 25 क्रू मेंबर थे, जिनमें 17 भारतीय और दो पाकिस्तानी थे। 16 भारतीय अब भी शिप पर है। विदेश मंत्री जयशंकर ने 14 अप्रैल को इस मामले पर ईरान के विदेश मंत्री से बात की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार बाकी 16 भारतीयों के संपर्क में हैं। क्रू के सारे सदस्य स्वस्थ हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: 1500 किमी रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण: 300 किग्रा हथियार ले जाने की क्षमता; इसकी जद में पूरा पाकिस्तान (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: सलमान के घर फायरिंग; हरियाणा से एक और संदिग्ध पकड़ाया: लॉरेंस के भाई से ले रहा था निर्देश, दोनों शूटरों के संपर्क में था (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला: सांसद बृजभूषण बोले- घटना के वक्त दिल्ली में नहीं था, आरोपों की जांच हो; 26 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: श्रीलंका ने विमेंस वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया: साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया; अट्टापटू ने नाबाद 195 रन बनाए (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, सुनामी का अलर्ट: 24 घंटे में 5 विस्फोट हुए; 11 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया, एयरपोर्ट बंद (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: यूक्रेन बोला- जंग हारे तो तीसरा विश्व युद्ध होगा: दुनिया का सिक्योरिटी सिस्टम तबाह हो जाएगा; रूस के मिसाइल हमले में 17 की मौत (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: प्रिंस हैरी ने आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन छोड़ा: एड्रेस में कैलिफोर्निया का पता लिखवाया; 4 साल से परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

लोन के लिए मृत अंकल को बैंक लाई महिला

ब्राजील में एक महिला लोन के लिए अपने मृत अंकल को लेकर बैंक पहुंची। वो मृतक के जरिए 2 लाख 71 हजार का लोन लेना चाहती थी। महिला ने मृतक के हाथ में पेन थमाकर साइन कराने की कोशिश की। बैंक के कर्मचारियों को उसने बताया कि अंकल ऐसे ही रहते हैं, कुछ नहीं बोलते। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अफसर ने बताया कि बुजुर्ग की मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी और महिला को इस बात की जानकारी थी।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments