Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Transient; Vinesh Phogat Bajrang Punia | Jammu Kashmir...

Dainik Bhaskar Morning Information Transient; Vinesh Phogat Bajrang Punia | Jammu Kashmir BJP Manifesto | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- रेसलर विनेश-बजरंग ने कांग्रेस जॉइन की: शाह बोले- 370 की वापसी कभी नहीं होगी; मणिपुर में पूर्व CM के घर पर हमला


17 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से जुड़ी रही। दोनों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। उधर, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  • देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी, बजरंग किसान कांग्रेस के चेयरमैन बने

हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। पार्टी में शामिल होने से पहले विनेश और बजरंग ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे।

हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी: राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत 28 विधायकों को टिकट दिया गया है। जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले भाजपा 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जम्मू-कश्मीर चुनाव, बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, 5 लाख रोजगार, हर साल 2 फ्री सिलेंडर देने का वादा

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिए जाएंगे। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को एक बीघा जमीन मुफ्त दी जाएगी।’

शाह बोले- अब 370 की वापसी कभी नहीं होगी: शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट से हमला, 1 की मौत, 5 घायल; राज्य में एक दिन में यह दूसरी घटना

3 सितंबर को इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किया था।

3 सितंबर को इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किया था।

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया। इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। कांग्रेस नेता कोइरेंग राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे। वे 3 बार राज्य के CM रहे। उनका निधन 27 दिसंबर 1994 को हो चुका है। इसके अलावा शुक्रवार को ही बिष्णुपुर जिले के ट्रोंगलाओबी इलाके में रॉकेट बम से हमला हुआ था। इसमें 2 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

1 से 3 सितंबर के बीच दो ड्रोन हमले हुए: मणिपुर में पिछले साल मार्च में शुरू हुई हिंसा के बाद पहली बार ड्रोन हमला भी हुआ। 3 सितंबर को इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किया था, जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हुए थे। 1 सितंबर को कोत्रुक गांव में भी ड्रोन से हमला किया गया था, जिसमें 2 लोगों की मौत और 9 घायल हुए थे। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पहली बार मणिपुर में एंटी ड्रोन मीडियम मशीन गन के इस्तेमाल की मंजूरी दी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल के 6 ठिकानों पर रेड, ED ने संदीप घोष के करीबी चटर्जी को हिरासत में लिया

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के 6 ठिकानों पर ED ने छापा मारा। अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों को लेकर ED ने यह कार्रवाई की। 7 घंटे की कार्रवाई के बाद एजेंसी ने घोष के करीबी प्रसून चटर्जी को हिरासत में लिया। चटर्जी को आरजी कर के सेमिनार हॉल से वायरल हुए वीडियो में भी देखा गया था। इससे पहले CBI भ्रष्टाचार के आरोप पर संदीप घोष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

CBI भी मामले की जांच कर रही: कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को CBI को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच सौंपी थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, 28 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी घोष की सदस्यता रद्द कर दी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं, 50 सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी है। अब दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ सकती हैं। कांग्रेस के रुख को देखते हुए AAP ने 50 सीटों पर लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि, इसे लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस बीच, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने आलाकमान को कह दिया है कि पार्टी राज्य में AAP के बिना भी चुनाव लड़ने में सक्षम है।

गठबंधन नहीं होने की वजह: सूत्रों के मुताबिक, AAP ने 10 सीटें मांगी हैं, लेकिन कांग्रेस 3 सीटें देना चाहती हैं। साथ ही एक शर्त भी लगाई कि AAP शहरी क्षेत्रों की सीटों पर चुनाव लड़े। AAP का कहना है कि पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकार है, इसलिए इन राज्यों की बॉर्डर से सटी सीटें हमें दी जाएं। कांग्रेस इसके लिए राजी नहीं है। अब इस मामले में अंतिम फैसला राहुल गांधी करेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. अगस्त में वेज थाली की कीमत 8% घटी, LPG सिलेंडर और टमाटर के भाव ने दाम घटाए

भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत अगस्त में सालाना आधार पर 8% घटकर 31.2 रुपए हो गई। पिछले साल अगस्त में इसकी कीमत 34 रुपए थी। वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत अगस्त में सालाना आधार पर 12% गिरकर 59.3 रुपए हो गई। अगस्त 2023 में नॉन वेज थाली की कीमत 67.5 रुपए थी। क्रिसिल एमआई एंड रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, LPG सिलेंडर और टमाटर की कीमतों में आई गिरावट के कारण वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत कम हुई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ हाईवे बंद, राजस्थान में बारिश का 13 साल का रिकॉर्ड टूटा; आंध्र में अब तक 17 मौतें

राजस्थान में बारिश के 13 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस मानसून सीजन, 1 जून से 5 सितंबर तक औसत 607.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे सीजन में 435.6 मिमी बारिश होती है। इससे कई डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे हाइवे बंद हो गया। वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले हफ्ते से लगातार भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ है। राज्य में अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं। 6 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. पेरिस पैरालिंपिक- मेंस हाई जंप में प्रवीण कुमार को गोल्ड, भारत ने अब तक 27 मेडल जीते

मेंस हाई जंप T64 में प्रवीण कुमार ने भारत कप छठा गोल्ड दिलाया।

मेंस हाई जंप T64 में प्रवीण कुमार ने भारत कप छठा गोल्ड दिलाया।

भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में 27वां मेडल जीत लिया है। मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है। इसके अलावा शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया। प्रवीण और होकातो के सहारे भारत मेडल टैली में 14वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यह इंडिया का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. स्पोर्ट्स: दलीप ट्रॉफी- मुशीर खान ने खेली 181 रन की पारी:राहुल-पराग ने इंडिया-ए को संभाला; इंडिया- डी की दूसरी पारी में श्रेयस-पड्डिकल का अर्धशतक (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में आध्यात्मिक क्लास:स्पीकर ने पाप, पुण्य, मंदिर पर स्पीच दी; प्रिंसिपल का ट्रांसफर; CM बोले- हमारी साइंटिफिक सोच (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: बंगाल गवर्नर बोले- अपराजिता बिल ममता के कारण अटका: राज्य सरकार ने बिल के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी, मंजूरी देने में देरी होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंटरनेशनल: चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी: हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी: हिंदू संगठन COHNA के कार्यक्रम का किया विरोध; PM मोदी को बताया अमेरिका का दुश्मन (पढ़ें पूरी खबर)
  6. बॉलीवुड: ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टलने से इमोशनल हुईं कंगना: कहा, भारी मन से बता रही हूं कि फिल्म पोस्टपोन हो गई है, हम नई डेट जल्द अनाउंस करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

जापान की एक कंपनी में बिल्लियां हैं कर्मचारी, ‘चेयर कैट’ से लेकर ‘मैनेजर’ तक की पोस्ट संभाल रहीं

जापान की एक कंपनी ने 10 बिल्लियों को कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किया है। ये सभी बिल्लियां ‘चेयर कैट’ से लेकर ‘मैनेजर’ तक की पोस्ट को संभाल रही हैं। क्यूनोट नाम की कंपनी ने 2004 में पहली बिल्ली को एक रेस्टोरेंट से गोद लिया था, जिसका नाम फुटाबा है। उसे ऑफिस लाने के बाद कंपनी ने और भी बिल्ली कर्मचारियों को पालने की सोची। अब क्यूनोट में 32 लोगों के साथ 10 बिल्लियां भी काम करती हैं। कंपनी ने बताया कि ये बिल्लियां कर्मचारियों को आकर्षित करती हैं, जिसके कारण वे जॉब नहीं छोड़ते।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments