Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Transient; Siddhivinayak Mandir Prasad | Badlapur Case |...

Dainik Bhaskar Morning Information Transient; Siddhivinayak Mandir Prasad | Badlapur Case | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: CM सिद्धारमैया पर घोटाले का केस चलेगा; तिरुपति लड्‌डू में तंबाकू मिलने का दावा; यूपी में रेस्टोरेंट-ढाबे पर मालिक की नेमप्लेट जरूरी


17 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर से जुड़ी रही, एक महिला भक्त ने प्रसादम (लड्‌डू) में तंबाकू मिलने का दावा किया है। एक खबर कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले की रही, जिसमें CM सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी गई है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  2. PM मोदी हरियाणा के गोहाना में रैली करेंगे। इसमें 22 विधानसभाओं के BJP कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. तिरुपति के लड्‌डू में तंबाकू मिलने का दावा; सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पर भी विवाद

दावा है कि जब महिला ने लड्‌डू के टुकड़े किए, तब उसमें कागज निकला, जिसमें तंबाकू लिपटा हुआ था।

दावा है कि जब महिला ने लड्‌डू के टुकड़े किए, तब उसमें कागज निकला, जिसमें तंबाकू लिपटा हुआ था।

तेलंगाना की एक महिला भक्त ने आरोप लगाया है कि उसे तिरुपति मंदिर के लड्‌डू में तंबाकू के टुकड़े मिले हैं। उसने वीडियो भी जारी किया है। दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, दावा किया गया है कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे मिले हैं। हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने इस दावे को खारिज किया है।

तिरुपति लड्डू विवाद- हाईकोर्ट में आज सुनवाई: तिरुपति लड्‌डू विवाद की आज आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। YSR कांग्रेस ने CM नायडू के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। हालांकि, राज्य सरकार जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना चुकी है। नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि YSR कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश ऑयल मिलाया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. बदलापुर रेप केस- आरोपी के एनकाउंटर की जांच करेगी CID; पिता हाईकोर्ट पहुंचे, SIT की मांग बदलापुर दुष्कर्म केस में आरोपी के एनकाउंटर का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा है। आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने एनकाउंटर की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने की मांग की है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एनकाउंटर की जांच CID को सौंप दी है।

परिवार का आरोप- उसे कस्टडी में पीटा गया: ठाणे क्राइम ब्रांच अक्षय को तलोजा जेल से बदलापुर लेकर गई थी। अक्षय ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर फायर किए थे, सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने गोली चलाई और अक्षय मारा गया। हालांकि अक्षय के परिवार ने आरोप लगाया कि उसे कस्टडी में जमकर पीटा गया था। मामले को दबाने के लिए एनकाउंटर कर दिया गया। उसका शव भी नहीं देखने दिया। इधर विपक्ष ने सवाल किया- अक्षय हथकड़ी में था, वो फायरिंग कैसे कर सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. सिद्धारमैया पर जमीन घोटाले का केस चलेगा, हाईकोर्ट ने गवर्नर के आदेश को बरकरार रखा

MUDA केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाते कर्नाटक के CM सिद्धारमैया।

MUDA केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाते कर्नाटक के CM सिद्धारमैया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ जमीन घोटाले का केस चलेगा। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 16 अगस्त को सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी थी। सिद्धारमैया ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसे खारिज कर दिया गया है। सिद्धारमैया पर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है।

MUDA केस क्या है: साल 1992 में MUDA ने रिहायशी इलाके बनाने के लिए किसानों से कुछ जमीन ली थी। इसके बदले इंसेंटिव 50:50 स्कीम के तहत MUDA ने किसानों को रिहायशी इलाके में 50% साइट या एक वैकल्पिक साइट दी। सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को जमीन के बदले साउथ मैसुरु के पॉश इलाके में 14 साइट्स मिले। सिद्धारमैया की पत्नी को मुआवजे के तौर पर मिले प्लॉट की कीमत उनकी गांव वाली जमीन से बहुत ज्यादा है। हालांकि ये मुआवजा 2022 में बसवराज बोम्मई सरकार के समय मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. यूपी में रेस्टोरेंट-ढाबे पर मालिक की नेमप्लेट जरूरी, शेफ-वेटर को मास्क-ग्लव्स पहनना होगा उत्तर प्रदेश में खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम लिखना जरूरी हो गया है। दुकान पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर का नाम और पता डिस्प्ले करना होगा। हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन, रेस्टोरेंट में CCTV और कर्मचारियों को मास्क-ग्लव्ज पहनना जरूरी होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने कांवड़ रूट की सभी दुकानों पर नेमप्लेट अनिवार्य किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

यूपी सरकार ने दोबारा आदेश क्यों दिया: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने खाद्य अधिनियम के नियमों का हवाला दिया था। सूत्रों के मुताबिक, सरकार कोई नया नियम लागू नहीं कर रही है। कुछ नियमों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में जिक्र है, जबकि कुछ नए नियमों को CM के आदेश के बाद संशोधन करके शामिल किया जाएगा। संशोधन के बाद दुकानदारों का नाम लिखना यूपी में कानून बन जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. इजराइली हमले में अब तक 564 लेबनानी मारे गए, हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर की भी मौत

इजराइल ने दक्षिण लेबनान में एयरस्ट्राइक कर एक पुल को उड़ा दिया।

इजराइल ने दक्षिण लेबनान में एयरस्ट्राइक कर एक पुल को उड़ा दिया।

इजराइल ने लेबनान पर लगातार 5वें दिन मिसाइलें दागीं। इजराइली अटैक में दो दिन में 564 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें 94 महिलाएं और 50 बच्चे हैं। इजराइल ने हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाया था। हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर 55 रॉकेट दागने का दावा किया है। उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हम लेबनान को दूसरा गाजा नहीं बनने दे सकते।

ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज क्या है: इजराइल ने लेबनान में चलाए जा रहे ऑपरेशन को ‘नॉर्दर्न एरोज’ नाम दिया है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान में घरों में मिसाइलें छुपाकर रखता है, जिन्हें लगभग एक साल से इजराइल में दागा जा रहा है। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों के लिए एक मैसेज जारी किया है। नेतन्याहू ने कहा, ‘लेबनानी नागरिक ऑपरेशन के बीच में न आएं। हमारी जंग हिजबुल्लाह से है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. मोदी 32 दिन में दूसरी बार जेलेंस्की से मिले, कहा- जल्द सीजफायर का रास्ता खोजना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने US दौरे के तीसरे दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ये 32 दिन में दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है। जेलेंस्की ने जंग रोकने के लिए किए जा रहे PM मोदी की प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि हम यूक्रेन दौरे पर हुए फैसलों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी ने जेलेंस्की से कहा है कि वे कई देशों के नेताओं से रूस-यूक्रेन जंग को लेकर बात करते रहते हैं। सबका मानना है कि जल्द सीजफायर का रास्ता खोजना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा था- पुतिन को रोक सकता है भारत: मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन गए थे। तब जेलेंस्की ने मीडिया से कहा था, ‘भारत एक बड़ा देश है, उसका प्रभाव अधिक है। भारत पुतिन और उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकता है। भारत अपनी भूमिका निभाएगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. इंटरनेशनल: श्रीलंकाई राष्ट्रपति बोले- भारत और चीन के बीच सैंडविच नहीं बनना: कहा- दोनों देशों से हमारी दोस्ती, किसी एक का साथ नहीं देंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: CA डेथ केस- लेबर डिपॉर्टमेंट EY ऑफिस पहुंचा: कंपनी से पूछताछ की, जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया; केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: रेसलर योगेश्वर दत्त बोले- देश से माफी मांगें विनेश: उनकी वजह से मेडल का नुकसान हुआ, लेकिन कहा गया कि विनेश के साथ गलत हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट बोला- सेक्स एजुकेशन वेस्टर्न कांसेप्ट नहीं: भारत में इसकी शिक्षा बेहद जरूरी, इससे यूथ में अनैतिकता नहीं बढ़ती (पढ़ें पूरी खबर)
  5. यूटिलिटी: ऑल टाइम हाई पर सोना: ₹204 बढ़कर ₹74,671 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी की कीमत में भी आज ₹312 की बढ़त (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर होगा: 3-3 स्पिनर्स खिला सकती हैं दोनों टीमें; कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबला (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

मगरमच्छ को साइकिल पर बांधकर गांव में घुमाया

यूपी के झांसी में कुछ युवकों ने मगरमच्छ पकड़ा। फिर साइकिल पर बांधकर उसे गांव में घुमाया। बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बेतवा नदी में छोड़ दिया। दरअसल, मगरमच्छ दिखने पर गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन टीम उसे पकड़ नहीं सकी। इसके बाद कुछ युवकों ने उसे पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. कानपुर टेस्ट में 11 रिकॉर्ड बना सकता है भारत: चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका; कोहली 27 हजार रन, जडेजा 300 विकेट के करीब
  2. मैं हरियाणा का CM: हुकम सिंह जेब में इस्तीफा रखकर चलते थे: अखबार में पत्नी की गोबर पाथते फोटो छपी, बिना सिक्योरिटी खेत घूमने निकल जाते
  3. मंडी मस्जिद विवाद, लोग बोले- हमारा कल्चर बिगाड़ रहे बाहरी: UP से आकर मस्जिद पर कब्जा किया, मुस्लिम बोले- हम टारगेट पर
  4. हिंदू-तमिलों के कड़े विरोधी हैं अनुरा दिसानायके: कम्युनिस्ट बड़े भाई का हुआ था एनकाउंटर, कैसे मजदूर का बेटा बना श्रीलंका का राष्ट्रपति
  5. हरियाणा के महाकांड-2: वोटिंग के दिन लाशें बिछ जाती थीं: बेटे के लिए अड़ गए डिप्टी PM देवीलाल, बोले- महम का वहम निकाल दूंगा
  6. सेहतनामा- मोबाइल फोन से कैंसर नहीं होता है: WHO ने दूर किया डर, लेकिन क्या मोबाइल एकदम सुरक्षित है, पढ़िए डॉक्टर की सलाह
  7. VIP सीट: गांदरबल में अब्दुल्ला खानदान की साख दांव पर: लोकसभा चुनाव में हराने वाले इंजीनियर राशिद के कैंडिडेट से मुकाबला, ‘आजादी चाचा’ भी मैदान में
  8. जरूरत की खबर- वर्कलोड से हो रही लाखों मौतें: सबसे ज्यादा घंटे काम करने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर, जानें इसके नुकसान और बचाव

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments