Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Transient; India Paksitan | Champions Trophy | मॉर्निंग...

Dainik Bhaskar Morning Information Transient; India Paksitan | Champions Trophy | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: उद्धव के हेलिकॉप्टर की फिर तलाशी; सोना ₹1940 गिरकर ₹74,900 पर आया; ट्रम्प की जीत के बाद अबॉर्शन पिल की ब्रिकी बढ़ी


2 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की फिर तलाशी ली। एक खबर सोने की कीमत की रही, जिसमें बीते दिन 1940 रुपए की गिरावट हुई।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. झारखंड में पहले फेज की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
  2. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। 4 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबर पर है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. उद्धव के हेलिकॉप्टर की 2 बार तलाशी, बोले- मोदी का बैग चेक करो, वहां पूंछ मत झुकाना

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 11 नवंबर को यवतमाल और 12 नवंबर को उस्मानाबाद में उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 11 नवंबर को यवतमाल और 12 नवंबर को उस्मानाबाद में उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया।

चुनाव आयोग ने शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की 24 घंटे में 2 बार तलाशी ली। सोमवार को यवतमाल और मंगलवार को उस्मानाबाद में चेकिंग हुई। नाराज उद्धव ने कार्रवाई का वीडियो बनाया। उन्होंने पूछा, ‘क्या आपने शिंदे, फडणवीस, मोदी या शाह की तलाशी ली है? मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना।’

EC बोला- शाह-नड्‌डा की भी जांच हुई थी: ​​​​​​चुनाव आयोग ने उद्धव आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। 24 अप्रैल 2024 को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर जिले में और 21 अप्रैल 2024 को गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के कटिहार जिले में हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. PCB ने ICC को लिखा- पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता भारत; चैंपियंस ट्रॉफी 2 महीने बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर ICC से जवाब मांगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूछा, ‘अगर सुरक्षा मामलों की वजह से भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को क्यों परेशानी हो रही है।’ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में शुरू होगी।

PAK से छिन सकती है मेजबानी: पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। ऐसा होने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने से भी इनकार कर सकता है। ऐसे में साउथ अफ्रीका और UAE को मेजबानी दी जा सकती है। BCCI ने PCB को लिखे लेटर में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है और अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।

16 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2007 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. सोना ₹1940 गिरकर ₹74,900 पर आया, चांदी ₹2,607 सस्ती होकर ₹88,252 प्रति किलो बिक रही 10 ग्राम सोने की कीमत 1940 रुपए घटकर 74,900 रुपए हो गई है। इससे पहले सोने की कीमत 76,840 रुपए प्रति दस ग्राम थी। चांदी भी 2607 रुपए सस्ती होकर 88,252 रुपए प्रति किलो हो गई है। 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन, लोकसेवा आयोग के गेट पर लिखा- लूट सेवा आयोग

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से ‘लूट सेवा आयोग’ लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा भी निकाली।

छात्रों के प्रदर्शन की वजह: आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी है। RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में होगी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को। आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है। छात्रों की मांग है कि एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम हो और नॉर्मलाइजेशन निरस्त किया जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. झारखंड चुनाव: अमित शाह बोले- झरिया में कमल का बटन दबाएं, करंट इटली में लगे गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के झरिया और बाघमारा में जनसभा की। शाह ने कहा, ‘कमल के निशान पर बटन इतनी जोर दबाना कि बटन तो झरिया-धनबाद में दबे इसका करंट इटली में जा कर लगे।’ शाह के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. स्टारलिंक की भारत में एंट्री लगभग तय, सिंधिया बोले- डेटा सिक्योरिटी रूल्स मानो तो लाइसेंस मिलेगा

सैटेलाइट के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट कवरेज मिलता है। लेटेंसी का मतलब उस समय से होता है जो डेटा को एक पॉइंट से दूसरे तक पहुंचाने में लगता है।

सैटेलाइट के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट कवरेज मिलता है। लेटेंसी का मतलब उस समय से होता है जो डेटा को एक पॉइंट से दूसरे तक पहुंचाने में लगता है।

इलॉन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर सकती है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘स्टारलिंक हो या कोई अन्य कंपनी सभी को हमारे सिक्योरिटी नियमों को मानने के लिए तैयार रहना होगा। अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो लाइसेंस मिलेगा।’ स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में इस लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था।

कंपनी को पूरा डेटा देश में रखना अनिवार्य: सिक्योरिटी से जुड़े नियमों के मुताबिक, देश में काम कर रही सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी को पूरा डेटा देश के भीतर रखना अनिवार्य है। स्टारलिंक को भी यह बताने की जरूरत पड़ सकती है कि अगर इंटेलिजेंस एजेंसियों को जरूरत पड़ी तो उन्हें डेटा कैसे मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. ट्रम्प की जीत के बाद अमेरिका में अबॉर्शन पिल की ब्रिकी बढ़ी, कानून सख्त होने की आशंका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद अबॉर्शन और बर्थ कंट्रोल पिल की ब्रिकी बढ़ी है। अमेरिका में अबॉर्शन पिल के सबसे बड़े सप्लायर एड एक्सेस के मुताबिक, ट्रम्प की जीत के 24 घंटे के अंदर 10 हजार महिलाओं के मेडिकेशन रिक्वेस्ट आए, आमतौर यह संख्या 600 के करीब रहती है। दरअसल, ट्रम्प के पहले कार्यकाल में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में अबॉर्शन राइट्स खत्म कर दिया था। ट्रम्प की जीत के बाद कई महिलाएं इस डर में है कि अबॉर्शन से जुड़े कानून और सख्त कर दिए जाएंगे।

अमेरिका में अबॉर्शन कानूनी या नहीं: अमेरिका में 1880 तक अबॉर्शन करवाना आसान और कानूनी था। हालांकि 1873 में अमेरिकी कांग्रेस में कॉमस्टॉक लॉ पास करके अबॉर्शन की दवाओं पर बैन लगा दिया गया था। 1900 तक लगभग सभी राज्यों में अबॉर्शन बैन कर दिया गया था। यह तभी किया जा सकता था, जब प्रेग्नेंसी से मां की जान को खतरा हो। 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन को लीगल कर दिया। लेकिन जून 2022 को इस फैसले को पलट दिया गया।

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर: नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा; 7 दिन में यह पांचवीं मुठभेड़ (पढ़ें पूरी खबर)
  2. ज्यूडिशियरी: CJI खन्ना बोले- तत्काल लिस्टिंग-सुनवाई मौखिक नहीं होगी: वकीलों को ऐसे मामलों में लेटर भेजना होगा, अर्जेंट हियरिंग की वजह बतानी होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. महाराष्ट्र चुनाव: मोदी बोले-कांग्रेस देश को कमजोर करने का मौका नहीं छोड़ती: ये कश्मीर में 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव लाए, पाकिस्तान भी यही चाहता है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: शाहरुख को धमकाने वाला वकील रायपुर से गिरफ्तार: कहा था- 50 लाख दो वर्ना जान से मार दूंगा; पहले गुमराह किया, फिर गुनाह कबूला (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बिजनेस: अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21% पर पहुंची: ये 14 महीनों में सबसे ज्यादा, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: रूस-यूक्रेन जंग में शामिल हो सकता है नॉर्थ कोरिया: दोनों देशों में रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए, कोल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ा समझौता (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: ट्रम्प ने माइक वॉल्ट्ज को NSA बनाया: चीन विरोधी हैं, भारत से दोस्ती रखने के हिमायती; विदेश मंत्री बन सकते हैं मार्को रूबियो (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: सऊदी प्रिंस सलमान बोले- गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल: ईरान पर हमला न करने की दी चेतावनी; रियाद में जुटे 50 मुस्लिम देश (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सबसे ज्यादा एनर्जी ड्रिंक कैन जमा करने का रिकॉर्ड

जोएल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 1019 कैन की तस्वीर खींचकर भेजनी पड़ी।

जोएल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 1019 कैन की तस्वीर खींचकर भेजनी पड़ी।

ब्रिटेन के टिवरटन शहर में रहने वाले जोएल स्पीयर्स ने सबसे ज्यादा एनर्जी ड्रिंक कैन जमा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पेशे से यूट्यूबर जोएल रोजाना दो एनर्जी ड्रिंक पीते और इसका रिव्यू करते हैं। उन्होंने अब तक 1019 कैन्स जमा किए हैं। लोग उन्हें कैफीन मैन के नाम से भी जानते हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

सिंह राशि वालों को उपलब्धियां मिल सकती हैं। कन्या राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है, जानिए आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments