Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Transient; Canada Khalistani Vs India | Agra Airplane...

Dainik Bhaskar Morning Information Transient; Canada Khalistani Vs India | Agra Airplane Crash | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 3 राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली; MP के 4 बच्चों का कार में दम घुटा, मौत; आगरा में मिग-29 क्रैश


5 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर तीन राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव की नई तारीख की रही। इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना के मिग-29 विमान क्रैश की है। हम आपको यह भी बताएंगे कि मध्य प्रदेश के रहने वाले चार बच्चों की कार में कैसे दम घुटकर मौत हो गई।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

1. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से वोटिंग शुरू होगी।

2. मथुरा में कृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद केस से जुड़ी 3 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

3. यूपी मदरसा कानून को रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. यूपी, पंजाब, केरल में उपचुनाव की तारीख बदली; त्योहारों की वजह से शेड्यूल बदला

उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे।

क्यों बदली गई तारीखें: चुनाव की तारीखों में बदलाव भाजपा, कांग्रेस, RLD और बसपा की मांग पर की गई है। इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा। इससे वोटिंग पर असर पड़ता।

11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं: चुनाव आयोग की नई घोषणा में 11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। यानी यहां 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान होंगे। इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. गुजरात में मध्य प्रदेश के 4 बच्चों की मौत: खेलते वक्त कार का गेट लॉक हुआ, दम घुटा

गुजरात में अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे। इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई। परिवार मध्य प्रदेश के धार जिले का रहने वाला है और अमरेली में मजदूरी करता है।

मकान मालिक की कार थी: बच्चों के माता-पिता जिनके घर मजदूरी करते हैं, वहीं किराए पर रहते हैं। घर के बाहर मकान मालिक की कार खड़ी थी। किसी तरह बच्चे को चाभी मिल गई। बच्चों ने कार का गेट खोला और अंदर खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई। शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं पड़ी। जब शाम को माता-पिता घर लौटे और बच्चों की तलाश की तो चारों बच्चों के शव कार में मिले। पूरी खबर पढ़ें…

3. आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश: ग्वालियर से उड़ान भरी, गिरते ही आग लगी

उत्तर प्रदेश के आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर फाइटर प्लेन गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे। हादसे के वक्त इसमें एक पायलट मनीष मिश्रा थे। वह आग लगने से चंद सेकेंड पहले ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) फाइटर प्लेन से कूद गए।

1 KM के दायरे में प्लेन के पार्ट फैले: प्लेन क्रैश के बाद खेतों में करीब 1 KM के दायरे में प्लेन के पार्ट फैले दिखे। इसमें पायलट का पैराशूट भी था। पुलिस और वायु सेना ने इन पार्ट्स को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल प्लेन का हादसा कैसे हुआ? इसको लेकर तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं।

फाइटर जेट में पायलट का इजेक्ट सिस्टम जानिए: फाइटर प्लेन में एक इजेक्ट सिस्टम होता है। इमरजेंसी में पायलट इस इजेक्ट सिस्टम का यूज करके विमान से बाहर आता है। इसमें पायलट की सीट के नीचे एक पावर सिस्टम होता है, जिसे रॉकेट पावर सिस्टम कहा जाता है। विमान में तकनीकी खामी या क्रैश की आशंका होने पर पायलट इसे एक्टिवेट कर देता है। इसे एक्टिवेट करते ही प्लेन का एक छोटा हिस्सा खुल जाता है। पायलट सीट समेत विमान से बाहर आ जाता है।

पूरी खबर पढ़ें…

4. उत्तराखंड में बस हादसा, 36 की मौत, 6 घायल: 150 फीट गहरी खाई में गिरी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में मार्चुला के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई।

कई यात्री खिड़की से बाहर जाकर गिरे: कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।

बस का मेंटिनेंस नहीं था: दिवाली की छुट्‌टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. मोदी झारखंड में भ्रष्टाचार पर बोले, हेमंत का जिक्र नहीं: JMM, राजद-कांग्रेस को परिवारवादी कहा

पीएम मोदी के साथ मंच पर चंपाई सोरेन भी नजर आए। चंपाई सरायकेला से बीजेपी कैंडिडेट हैं। चंपाई करीब 30 सालों तक जेएमएम में रहे। इसी साल पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

पीएम मोदी के साथ मंच पर चंपाई सोरेन भी नजर आए। चंपाई सरायकेला से बीजेपी कैंडिडेट हैं। चंपाई करीब 30 सालों तक जेएमएम में रहे। इसी साल पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां की। आजादी के बाद गढ़वा में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की चुनावी सभा थी। PM मोदी की दूसरी सभा चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में थी।

PM के भाषण की 3 मुख्य बातें…

परिवारवाद पर हमला किया: मोदी ने कहा- JMM, राजद और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां घोर परिवारवादी हैं। ये चाहती हैं कि सत्ता की चाबी हमारे परिवार के हाथ में ही रहे। कुछ लोग जो यहां बैठे हैं वो कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा। उनकी छाती पर झारखंड बन गया, लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गए। पीएम का इशारा लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन पर था।

झूठे वादों और इरादों पर: कांग्रेस, आरजेडी ने झूठे वादे किए हैं। इन्होंने 5 साल तक माताओं-बहनों के लिए कुछ नहीं किया। जब भाजपा की योजनाएं आई हैं, तो इन्होंने माताओं-बहनों की आंखों में धूल झोंकने के लिए झूठी घोषणाएं की हैं। ये घोषणाएं तो कर सकते हैं, लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है, वो कहां से लाओगे।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर: ये तीनों दल सामाजिक तानाबाना तोड़ने पर आमादा हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये लोग उन्हें पूरे झारखंड में बसा रहे हैं। जब स्कूलों तक में सरस्वती वंदना पर रोक लगने लगी तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. सुप्रीम कोर्ट का सवाल- दिल्ली में पटाखे क्यों चले: सरकार-पुलिस एक हफ्ते में बताए- बैन क्यों नहीं रहा

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने पर दिल्ली सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुओ-मोटो एक्शन लेते हुए कहा कि राज्य में पटाखों पर बैन का मुश्किल से ही पालन हो सका। कोर्ट ने कहा कि कुछ ऐसा करना होगा ताकि अगले साल दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के आदेशों का उल्लंघन न हो।

कोर्ट ने एक हफ्ते में जवाब मांगा: इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त से पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

पर्यावरण मंत्री बोले- हवा की कम स्पीड इसलिए प्रदूषण: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा की कम स्पीड के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। तापमान में गिरावट के साथ, शहर में हवा का दबाव कम है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। सरकार इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के इस्तेमाल के बारे में केंद्र एक बैठक बुलाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. कनाडा में हिंदू मंदिर हमले की मोदी ने निंदा की, दो दिन पहले खालिस्तानियों ने श्रद्धालुओं को मारा था

हिंदू मंदिर पर हुए हमले का वीडियो कई कनाडाई सांसदों ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है।

हिंदू मंदिर पर हुए हमले का वीडियो कई कनाडाई सांसदों ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है।

पीएम मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले की निंदा की। मोदी ने लिखा- मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही परेशान करने वाली हैं। हम कनाडा सरकार से न्याय करने और कानून का पालन करने की उम्मीद करते हैं।

3 नवंबर को मंदिर के बाहर हमला हुआ था: दरअसल कनाडा के ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की।

इस घटना की कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-

ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

भारत बोला- कनाडा सरकार पूजास्थलों की रक्षा करे: कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर भारत ने भी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम कनाडा की सरकार से ऐसे सभी पूजास्थलों की रक्षा करने की अपील करते हैं। हमें उम्मीद है कि जो लोग इस हमले में शामिल थे, उन्हें सजा दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, 87 दिन बाद आरोप तय: आरोपी संजय बोला- ममता सरकार मुझे फंसा रही, मुझे मुंह बंद रखने को कहा (पढ़ें पूरी खबर)

2. पॉलिटिक्स: सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी बोलीं- फिर मंदिर जाऊंगी: मेरे खिलाफ फतवा सही नहीं; हिंदू वोट बैंक की बात मेरे जेहन में 1% नहीं थी (पढ़ें पूरी खबर)

3. नेशनल: CJI चंद्रचूड़ बोले-मेरे रिटायरमेंट के बाद कोर्ट सुरक्षित हाथों में: राजनीति में परिपक्वता जरूरी; जजों पर संदेह करना व्यवस्था को बदनाम करने जैसा (पढ़ें पूरी खबर)

4. इलेक्शन: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की DGP का ट्रांसफर किया: विपक्ष की शिकायत पर एक्शन, कांग्रेस ने कहा था- रश्मि निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रहीं (पढ़ें पूरी खबर)

5. नेशनल: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में हंगामा: PDP विधायक ने 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, भाजपा का विरोध (पढ़ें पूरी खबर)

6. इलेक्शन: BJP के बागी नेता गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लिया: बोरीवली से निर्दलीय पर्चा भरा था; महाराष्ट्र में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन (पढ़ें पूरी खबर)

7. नेशनल: MP के शहडोल में जन्मे दो शरीर दिल एक वाले जुड़वा बच्चे: मां बोली- शादी के 6 साल बाद हुए; डॉक्टर ने कहा- एक लाख में ऐसा एक केस होता है (पढ़ें पूरी खबर)

8. बिजनेस: डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर: लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

पोलैंड में 400 साल पुरानी कब्र से निकले शव का 3D चेहरा बनाया गया

वैज्ञानिकों ने कंकाल के डीएनए और 3D प्रिंटिंग की मदद से महिला का चेहरा बनाया है।

वैज्ञानिकों ने कंकाल के डीएनए और 3D प्रिंटिंग की मदद से महिला का चेहरा बनाया है।

पोलैंड के साइंटिस्टों ने 400 साल पुराने शव का 3D चेहरा बनाया है। यह शव एक महिला का है, जिसे 17वीं शताब्दी में दफनाया गया था। दो साल पहले निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी के आर्कियोलॉजिस्ट की एक टीम ने शव को खोदकर निकाला था। गर्दन पर लोहे का जाल था। वहीं पैरों में ताला लगाया हुआ था। जांच में पाया गया कि महिला की उम्र 18 से 20 साल के बीच रही होगा।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

1. भारतवंशी मां के घर जन्मीं कमला की कहानी: 30 साल बड़े शख्स से अफेयर, विरोधियों ने मिस्ट्रेस कहा; क्या राष्ट्रपति बन इतिहास रचेंगी

2. मिलिंद देवड़ा बोले- सरकार बनी तो 100% शिंदे होंगे CM: कांग्रेस-शिवसेना का गठबंधन ही गलत, आदित्य ठाकरे के खिलाफ नहीं बोलूंगा

3. स्पॉटलाइट- अंधविश्वास में दी जा रही उल्लू की बलि: हर साल मार दिए जाते हैं हजारों उल्लू, आखिर क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं और फैक्ट्स

4. महाराष्ट्र की शख्सियतें- देवेंद्र फडणवीस को ‘मॉडल विधायक’ बुलाते थे वाजपेयी: महाराष्ट्र में BJP के पहले CM की कहानी, जिन्हें शिंदे का डिप्टी बनना पड़ा

5. मंडे मेगा स्टोरी- हैकिंग के डर से EVM छोड़ा: अमेरिका के चुनाव भारत से कितने अलग; वोटिंग, काउंटिंग और नतीजों की पूरी कहानी

6. सेहतनामा- छठ पूजा का डाभ नींबू सेहत के लिए वरदान: एनीमिया और किडनी स्टोन से बचाता है, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए नींबू के फायदे

7. जरूरत की खबर- अस्थमा और कोविड पीड़ितों के लिए मुश्किल: पटाखों और पराली का धुआं जानलेवा, एयर प्यूरीफायर रखे ख्याल

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments