Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Temporary; PM Modi | Kolkata Physician Case -...

Dainik Bhaskar Morning Information Temporary; PM Modi | Kolkata Physician Case – Rahul Dravid Son Haryana Meeting Election Date Modified | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, J&Okay के साथ नतीजे 8 को; मोदी बोले- कोर्ट का फैसला जितना जल्दी, भरोसा उतना ज्यादा


  • Hindi Information
  • Nationwide
  • Dainik Bhaskar Morning Information Temporary; PM Modi | Kolkata Physician Case Rahul Dravid Son Haryana Meeting Election Date Modified

20 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने महिला अत्याचारों से जुड़े मामलों में अदालतों से जल्दी फैसले देने की अपील की।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी ‘प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम’ के तहत बैगा जनजाति के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस दौरान बैगा जनजाति को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। राज्य की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखें बदली गई हैें। इससे पहले राजस्थान, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखें भी बदली जा चुकी हैं।

तारीख बदलने की वजह: राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा ने चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। यह उत्सव 2 अक्टूबर को है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान जाएंगे और 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे। विश्नोई समाज 11 विधानसभा क्षेत्रों में असर है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. PM बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद, फैसले जितनी जल्दी आएंगे, भरोसा उतना ज्यादा बढ़ेगा

PM ने सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया।

PM ने सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में जिला अदालतों की नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं। 2019 में सरकार ने फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की स्थापना की थी। महिला अत्याचारों से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही अधिक आश्वासन मिलेगा।’

जिला अदालतों में 4.5 करोड़ केस पेंडिंग: मोदी ने कहा, ‘जिला अदालतों में करीब 4.5 करोड़ केस पेंडिंग हैं। इसके समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले 10 साल में देश ने ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च की गई, उसका 75% पिछले 10 सालों में ही हुआ है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. कोलकाता रेप केस: पुलिस का सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार, जूनियर डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट में शराब पीकर बाइक चलाई

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी के पास प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स शराब के नशे में बाइक लेकर घुस गया, उसने एक छात्र को टक्कर मार दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कोलकाता पुलिस का सिविक वालंटियर था, उसकी बाइक पर पुलिस का स्टीकर भी लगा था। रेप-मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय भी कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यौन शोषण केस: मोहनलाल बोले- आर्टिस्ट एसोसिएशन पर आरोप लगाए जा रहे, पूरी इंडस्ट्री जवाबदेह

हेमा कमेटी ने 2019 में केरल सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसे इस साल 19 अगस्त को पब्लिक किया गया।

हेमा कमेटी ने 2019 में केरल सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसे इस साल 19 अगस्त को पब्लिक किया गया।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने पहली बार बात की। उन्होंने कहा कि पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री इस रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है। सिर्फ मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) से सवाल पूछा जाना सही नहीं है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट 19 अगस्त को आई थी। 27 अगस्त को एसोसिएशन (AMMA) के प्रेसिडेंट मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. पैरा शूटर रुबीना ने पेरिस पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज जीता; पैरा शटलर सुकांत कदम सेमीफाइनल में

पेरिस पैरालिंपिक के चौथे दिन पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया। रुबीना ने फाइनल में 211.1 स्कोर किया। शूटिंग में SH1 कैटेगरी में वे शूटर शामिल होते हैं, जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं या फिर जिनके कोई अंग नहीं होते। वहीं सुकांत कदम ने मेंस सिंगल्स के SL4 ग्रुप प्ले स्टेज के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

भारत ने अब तक 5 मेडल जीते: पेरिस पैरालिंपिक में भारत के अब तक 5 मेडल हो गए हैं। इससे पहले 30 अगस्त को भारत ने 4 मेडल जीते थे। विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया था। विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलिकॉप्टर गिराना पड़ा, रिपेयरिंग के लिए ले जा रहे थे

हेलिकॉप्टर के गिरने का यह वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।

हेलिकॉप्टर के गिरने का यह वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।

केदारनाथ से एयरलिफ्ट कर ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर को थारू कैंप घाटी में गिराना पड़ा। इंडियन एयरफोर्स का MI-17 एयरक्राफ्ट इस हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए गौचर एयरबेस ले जा रहा था। केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। तभी से यह हेलीपैड पर खड़ा था। एयरलिफ्ट के दौरान तेज हवा के चलते MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद पायलट ने इसे सुरक्षित जगह ड्रॉप कर दिया।
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा: बैलेंस बिगड़ने के बाद MI-17 पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सेफ जगह पर हेलिकॉप्टर को ड्रॉप कर दिया। अगर ऐसा ना किया जाता तो हादसा हो सकता था। MI-17 एयरक्राफ्ट को भी नुकसान पहुंच सकता था। ड्रॉप किए गए हेलिकॉप्टर में कोई पायलट नहीं था और ना ही कोई सामान।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. राहुल द्रविड़ के बेटे समित भारतीय अंडर-19 टीम में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के लिए चुने गए

समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी में फिलहाल मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में महज 82 रन बनाए हैं।

समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी में फिलहाल मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में महज 82 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड के बेटे समित भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के लिए चुना गया है। BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने वनडे और चार दिवसीय टीम का ऐलान किया। यूपी के मोहम्मद अमान को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि मध्यप्रदेश के सोहम पटवर्धन 4 दिवसीय सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: PM ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई: ये उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, देश में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें हुईं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. बॉलीवुड: कंगना बोलीं- मेरी फिल्म इमरजेंसी पर रोक: 6 सितंबर को रिलीज होनी थी; एक्ट्रेस बोलीं- सर्टिफिकेट नहीं मिला, सेंसर बोर्ड वालों को धमकियां मिल रहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: दिल्ली लीग में लगे 1 ओवर में 6 छक्के: प्रियांश आर्य ने किया कारनामा, 20 ओवर में बने रिकॉर्ड 308 रन (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट की 8वीं महिला जज हिमा कोहली रिटायर: फेयरवेल पर CJI चंद्रचूड़ से बोलीं- सर, मेरी जगह किसी महिला जज को ही अपॉइंट करें (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पहुंचीं विनेश फोगाट: सम्मान किया गया, बोलीं- हक मांगने वाला हर व्यक्ति राजनेता नहीं होता, धर्म से भी ना जोड़ें (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: कुकी-जो संगठनों की मणिपुर में कुकीलैंड की मांग: रैलियां निकालीं; BJP प्रवक्ता का आरोप- जिस घर में मां-बाप थे, कुकी लोगों ने उसमें आग लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
  7. स्पोर्ट्स: US ओपन में फिर बड़ा उलटफेर, जोकोविच बाहर: 28वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन ने हराया, एक दिन पहले अल्काराज भी हारे थे (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: रूस में MI-8T हेलिकॉप्टर लापता: क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे: झील में गिरने की आशंका (पढ़ें पूरी खबर)
  9. लाइफ-साइंस: नासा बोला- कल्पना चावला की मौत से सबक लिया: कहा- अब सुनीता विलियम्स की वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे; फरवरी 2025 में लौटेंगी ऐस्ट्रोनॉट (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

जापानी शख्स 12 साल से सिर्फ 30 मिनट सोता है,

होरी का कहना है कि कई घंटों की नींद से ज्यादा जरूरी अच्छी नींद लेना है। अगर हम कुछ समय के लिए भी अच्छे से सो सकें तो लंबी नींद की जरूरत नहीं पड़ती।

होरी का कहना है कि कई घंटों की नींद से ज्यादा जरूरी अच्छी नींद लेना है। अगर हम कुछ समय के लिए भी अच्छे से सो सकें तो लंबी नींद की जरूरत नहीं पड़ती।

जापान के डायसूके होरी पिछले 12 साल से पूरे दिन में सिर्फ 30 मिनट ही सोते हैं। 40 साल के होरी का कहना है कि उन्होंने अपने शरीर और दिमाग को इस तरह ट्रेन किया है कि ज्यादा नींद की जरूरत नहीं पड़ती। पेशे से एक बिजनेसमैन होरी हफ्ते में 16 घंटे जिम करते हैं। वे 2100 स्टूडेंट्स को कम समय तक सोने की टेक्नीक सिखा चुके हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments